जहानाबाद:बिहार के जहानाबाद (Jehanabad Crime News) में दो युवक गोली लगने से घायल (Two Youth Shot In Jehanabad) हो गए. घायलों को इलाज के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया. बताया जा रहा कि एक व्यक्ति दीपावली के उत्साह में देसी कट्टा से फायरिंग कर रहा था. उसी दौरान वहां पर बैठे दो युवकों को गोली लग गयी. घटना काको थाना क्षेत्र के ढेरसैया गांव की है.
यह भी पढ़ें:मोतिहारी में घर के दरवाजे पर बैठी महिला को मारी गोली, पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद
गोली लगने से दोनों की हालत खराब:जानकारी के मुताबिककाको थाना क्षेत्र के ढेरसैया गांव में एक शख्स दीपावली के उत्साह में देसी कट्टा से फायरिंग कर रहा था. पास में ही दो युवक बैठे हुए थे. गोली सीधे जाकर दोनों युवको को लगी. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए और घायल युवकों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद युवकों को बेहतर इलाज के पीएमसीएच रेफर कर दिया. घटना के बाद से युवकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
"ढेरसैया गांव के ही एक व्यक्ति दीपावली पर अवैध देसी कट्टा से फायरिंग कर रहा था. उसी दौरान वहां पर बैठे दो लोगों को गोली लग गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी. मामले की जांच चल रही है"-अक्षयबर सिंह, काको थानाध्यक्ष
मामले की जांच में जुटी पुलिस:इधर, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है. फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.काको थाना अध्यक्ष अक्षयबर सिंह ने बताया कि ढेरसैया गांव के ही एक व्यक्ति ने दीपावली पर अवैध देसी कट्टा से फायरिंग कर रहा था. उसी दौरान वहां पर बैठे दो लोगों को गोली लग गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी. मामले की जांच चल रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.