बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दुकान में चोरी के मामले में दो चोर गिरफ्तार, नकद रुपये और ताला तोड़ने वाला हथियार बरामद - nagar police station

चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए क्विक मोबाइल टीम का गठन किया गया. जिसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार किया. उनके पास से नगद रुपये, स्टील का डब्बा, चाकू और खंती बरामद किया गया है.

दुकान में चोरी के मामले में दो चोर गिरफ्तार

By

Published : Nov 3, 2019, 2:44 PM IST

जहानाबाद: जिले में इन दिनों चोरों का आतंक बढ़ गया है. बीते दिनों चोरों ने एक किराने की दुकान से ताला तोड़ कर दुकान में रखे रुपये और एक स्टील का डब्बा चोरी कर लिया था. जिनको पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है.

क्विक मोबाइल टीम का गठन
घटना के बाद दुकानदार ने नगर थाने में चोरी का मामला दर्ज कराया था. चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए क्विक मोबाइल टीम का गठन किया गया. जिसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार किया. उनके पास से नगद रुपये, स्टील का डब्बा, चाकू और खंती बरामद किया गया है.

दुकान में चोरी के मामले में दो चोर गिरफ्तार

मुदारपुर से चोरों को किया गया गिरफ्तार
डीएसपी प्रभात भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चोरों को मुदारपुर से गिरफ्तार किया गया. चोरों के पास से नगद और ताला तोड़ने वाला हथियार बरामद किया गया है. लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं के बीच पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है.

बरामद सामान के साथ डीएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details