जहानाबाद: जिले में सुबह से ही हो रही तेज बारिश से अलग-अलग जगह पर व्रजपात से दो व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं एक मवेशी की भी बिजली गिरने से मौत हो गयी है. दोनों व्यक्तियों का शव पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद लाया गया है. इस घटना के बाद दोनों मृत व्यक्तियों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
जहानाबाद: बिजली गिरने से अलग-अलग जगहों पर 2 व्यक्ति समेत एक मवेशी की मौत
जहानाबाद में अलग-अलग जगहों पर ठनका गिरने से दो व्यक्ति की मौत हो गई. साथ ही एक मवेशी की भी बिजली गिरने से मौत हो गई.
खेत में कर रहे थे काम
पहली घटना जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के धरावत गांव की है. जहां 30 वर्षीय महेंद्र मांझी खेत में काम कर रहे थे. उसी दौरान ठनका गिरने से उसकी मौत हो गई. वहीं दूसरी घटना कल्पा ओपी क्षेत्र की है, जहां जामुन पंचायत के मुरार चक गांव में मृतक गोपी पासवान अपनी मवेशी चराने बधार में गए हुए थे.
एक मवेशी की मौत
इस दौरान बारिश होने लगी, तो वो पेड़ के नीचे जाकर छिप गए. तभी पेड़ पर आकाशीय बिजली गिर गई. जिससे गोपी पासवान की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं तीसरी घटना रतनी गांव की है. जहां पर एक मवेशी की भी मौत ठनका गिरने से हो गयी है. इस घटना के बाद मखदुमपुर थाना और कल्पा ओपी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.