जहानाबादःबिहार के जहानाबाद शहर के विभिन्न मोहल्ले से गुरुवार की शाम लापता हुई दो छात्राओं को पुलिस ने पटना के दानापुर से बरामद (Two Missing Girls Of Jehanabad Recovered) कर लिया है. दानापुर जीआरपी ने दोनों लड़की को दानापुर रेलवे स्टेशन से बरामद किया है. पुलिस की तत्परता के कारण 24 घंटे के अंदर लड़कियों की रिकवरी के बाद चिंतित परिवार वालों ने खुशी का इजहार करते हुए पुलिस को धन्यवाद दिया है.
ये भी पढ़ेंःMadhubani News: इलाज कराने आई मां से बिछड़ी बच्ची, ASP ने मिलवाया
स्कूल से दोनों लड़कियां सामान खरीदने मॉल में गईंःपुलिस ने बताया कि जहानाबाद के ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल में दोनों लड़कियां पढ़ने गईं थीं. छुट्टी के बाद दोनों लड़की स्मार्ट मॉल में सामान खरीदने के लिए चली गई और देर शाम तक वह घर वापस नहीं लौटी. तब परिवार जनों को अनहोनी की आशंका होने लगी और उन्होंने काफी खोजबीन की, लेकिन दोनों लड़कियां नहीं मिली. तब उनके परिजन द्वारा इसकी लिखित शिकायत नगर थाने में की गई. जैसे ही दोनों लड़की के लापता होने की शिकायत दर्ज हुई पुलिस अपने स्तर से इस मामले की जांच में जुट गई.
"स्कूल पढ़ने गई थी मेरी बेटी, जब घर नहीं लौटी तो हमलोग स्कूल में पूछें तो वो लोग बोले की स्कूल से निकल चुकी है. फिर किसी तरह पता चला कि वहां से मॉल चली गई थी, फिर काफी खोजबीन किए लेकिन नहीं मिली. फिर हमलोग पुलिस को सूचना दिए हैं, पता नहीं कहां चली गई है. कुछ पता नहीं चल रहा है"- छात्रा की मां
पुलिस की तत्परता से लड़कियां बरामद: नगर थानाअध्यक्ष निखिल कुमार ने बताया कि वो अपने स्तर से इस घटना की जांच करने लगे और रेल थाने की पुलिस को इस मामले की सूचना दी. सभी थाने को इन लड़कियों की फोटो भी उपलब्ध कराई गई, इसके बाद दानापुर के जीआरपी ने दोनों लड़की को दानापुर के रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया है. दानापुर के रेलवे पुलिस द्वारा इसकी सूचना नगर थाने की पुलिस को दी गई. पुलिस अपने स्तर से इस कार्रवाई में जुट गई. पुलिस का कहना है कि लड़की से पूछताछ के बाद ही पता चल सकेगा की पूरी घटना क्या है.
"मैं अपने स्तर से इस घटना की जांच करने में लगा और रेल थाने के पुलिस से इस मामले की सूचना दी. सभी थाने को लड़कियों की फोटो उपलब्ध कराई गई, इसके बाद दानापुर के जीआरपी ने दोनों लड़की को दानापुर रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया. लड़कियों से पूछताछ के बाद ही पता चल सकेगा की पूरी घटना क्या है. इसके बाद ही इस बारे में कुछ बताया जा सकता है"- निखिल कुमार, नगर थानाअध्यक्ष