बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार से हरियाणा दोस्तों से मिलने निकली 2 नाबालिग राजस्थान में मिली, CWC ने दिया आश्रय - बिहार से हरियाणा दोस्तों से मिलने निकली 2 नाबालिग दस्तयाब

आरपीएफ ने ओखा गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन से दो नाबालिग बालिकाओं को दस्तयाब (Two Minors Apprehended by Kota Police) किया है. बिहार के जहानाबाद निवासी दोनों बालिकाओं को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी ने शेल्टर होम में आश्रय दिलाया है. बालिकाएं अपने पहले से जानकार दोस्तों से मिलने हरियाणा के पानीपत के लिए रवाना हुई थीं.

kota
kota

By

Published : Feb 2, 2022, 9:02 PM IST

कोटा/जहानाबाद :रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स ने सोमवार देर रात दो बालिकाओं को कोटा जंक्शन परट्रेन से दस्तयाब (Two Minors Apprehended by Kota Police) किया है. दोनों लड़कियां गलत ट्रेन में बैठने के चलते ही बिहार से हरियाणा जाने की जगह कोटा पहुंच (Minors Apprehended Reached Kota By Mistake) गईं. बालिकाओं ने प्रारंभिक पूछताछ में अपने दोस्तों से मिलने जाने की बात कही है. जिसके बाद में इन्हें अस्थाई रूप से शेल्टर कोटा के आश्रय स्थल में दिया गया है.

ये भी पढ़ें- वारदात को अंजाम देने से पहले कुख्यात अपराधी के भाई को पुलिस ने दबोचा, हथियार भी बरामद

चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के सदस्य विमल चंद जैन ने बताया कि आरपीएफ के सीआई बच्चन देव को दोनों बालिकायें ओखा गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन में मिली थीं. दोनों से परिजनों के बारे में पूछा गया तो वे संतोषजनक जवाब नहीं दे पाईं. ऐसे में आरपीएफ की सूचना पर चाइल्ड लाइन की आउटरीच फील्ड वर्कर रेखा शाक्य रेलवे स्टेशन पहुंची. दोनों बालिकाएं बिहार के जहानाबाद की निवासी हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक दोनों पानीपत अपने दोस्तों से मिलने जा रही थीं. दोनों ने अपने घरवालों को इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी. छानबीन में बालिकाओं के पास 12 हजार रुपए कैश और सोने की बालियां मिली हैं.

पूछताछ में बालिकाओं ने बताया कि वो दोनों सहेलियां हैं. इनमें से एक की बहन पानीपत रहती थी. जहां पर यह कुछ दिन पहले गई थीं. यहीं पर इनका दो लड़कों से अफेयर हो गया था. इसके बाद जब वो वापस जहानाबाद आई. तब भी उन लड़कों से बातचीत जारी रखी. ऐसे में उन्हीं लड़कों के साथ रहने के लिए यह घर से परिजनों को बिना बताए निकल गई थीं. इनमें से एक बालिका की सगाई हो चुकी है और उसकी शादी भी कुछ दिनों बाद घरवाले कर रहे थे. बालिकाओं की उम्र 15 से 16 साल के आसपास है. ऐसे में उन्हें अस्थाई रूप से शेल्टर होम में आश्रय दिया गया है. साथ ही इनके परिजनों (Two Minors Apprehended by Kota Police) को भी पुलिस के जरिए सूचना भेजी गई है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details