जहानाबाद: जिले में सुबह से हो रही तेज बारिश के साथ कई जगहों पर हुए वज्रपात से दो व्यक्ति की मौत और 6 लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. वहीं दोनों व्यक्तियों का शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है.
जहानाबाद: तेज बारिश और वज्रपात से दो की मौत, 6 घायल - injured
जिले में गुरुवार को वज्रपात से दो व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं 6 लोग घायल हो गए.
ठनका गिरने से दो की मौत
जिले के मखदूमपुर थाना के बिजलीपुर गांव में मवेशी चरा रहे युवक हरेंद्र यादव की वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गयी. वहीं घोसी थाना क्षेत्र के साहूबीघा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से 42 वर्षीय अजय यादव की मौत हो गई.
मुआवजे की मांग
जानकारी के अनुसार, परसबिगहा थाना के मुश्तीचक गांव मे बिजली गिरने से दो किसान गंभीर रूप से घायल हो गए. साथ ही जिले के उबेर गांव में मंदिर में बैठे 3 लोग भी ठनका की चपेट आ गए. जिसे ग्रामीणों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनका इलाज चल रहा है. इधर मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने आपदा विभाग से मुआवजे की मांग की है.