जहानाबाद: जिले में तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी. हादसे में ऑटो सवार 8 लोगों में से दो की मौत हो गई. जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल है. जिनका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना नगर थाना क्षेत्र के जहानाबाद-अरवल हाइवे के पास की है.
जहानाबाद: तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर, 2 की मौत 6 घायल
सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि सभी घायलों की हालत गंभीर है. उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
ट्रक और ऑटो की भिड़ंत
ट्रक ने मारी जोड़दार टक्कर
स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रक काफी तेज रफ्तार में अरवल की ओर से जा रही थी. इसी बीच अरवल हाइवे के पास उसने ऑटो को टक्कर मार दी. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. जहां डॉक्टर ने दो को मृत घोषित कर दिया.
पीएमसीएच रेफर
सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि सभी घायलों की हालत गंभीर है. उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.