जहानाबाद:जिले के गांधी मैदान में दो दिवसीय खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन जहानाबाद सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने दीप प्रज्वलित कर किया. वहीं, मौके पर जिलाधिकारी नवीन कुमार, एसपी मनीष और राजद विधायक सूदय यादव भी मौजूद रहे. बता दें कि आयोजित प्रतियोगिता में जिले की कुल 25 टीमें भाग ले रही हैं.
जहानाबाद: दो दिवसीय जिलास्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन, सांसद ने किया उद्घाटन
डीएम ने कहा कि प्रतियोगिता में कुल 500 प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं. प्रतिभागियों के लिए प्रशासन की ओर से तमाम व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई है.
500 प्रतियोगी हो रहे हैं शामिल
गौरतलब है कि 2 दिन तक चलने वाले प्रतियोगिता में 500 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. प्रतियोगिता उद्घाटन के मौके पर छात्राओं ने नारी सशक्तिकरण से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम का मंचन भी किया. वहीं, मौके पर जिलाधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि 2 दिन तक चलने वाला खो-खो प्रतियोगिता में विभिन्न जिले की टीमें भाग ले रही हैं.
'खिलाड़ियों को नहीं होगी परेशानी'
डीएम ने कहा कि प्रतियोगिता में कुल 500 प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं. प्रतिभागियों के लिए प्रशासन की ओर से तमाम व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई है. जिलाधिकारी ने कहा कि हम आश्वस्त हैं कि प्रतियोगिता में परेशानियां नहीं होगी. बता दें कि छात्राओं और खिलाड़ियों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के मंचन के बाद मैदान में सांसद ने सभी खिलाड़ियों से परिचय-संवाद करके खेल की शुरुआत की.