जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में लूटकांड में शामिल दो अपराधी गिरफ्तार (Two Criminals Arrested in Jehanabad) हुए हैं. इसके साथ ही पुलिस ने देसी कट्टा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. शहर के आदर्श नगर मोहल्ले से एक व्यक्ति को देसी कट्टा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार शख्स का नाम वरुण कुमार बताया जा रहा है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गिरफ्तार आरोपी के घर में हथियार रखा हुआ है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की तो उसके घर से देसी कट्टा और कारतूस बरामद हुआ.
ये भी पढ़ें-जहानाबाद में बच्ची के साथ अश्लील हरकत, 2 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
पुलिस ने दो दिन पहले महिला से लूट का खुलासा करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार,2 दिन पूर्व दिनदहाड़े घर में घुसकर एक महिला के साथ मारपीट कर लूटपाट की गई थी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इस घटना के अंजाम देने वाले दो अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना में शामिल अपराधी शंकर डोम और राहुल डोम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों अंबेडकर नगर के निवासी बताए जा रहे हैं. दिनदहाड़े लूट की घटना से पुलिस पर सवालिया निशान लग रहे थे.
पुलिस ने इस घटना को चुनौती के रूप में लेते हुए 48 घंटे में घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. 'जिले के सभी अपराधियों की सूची बनाई जा रही है. जल्द से जल्द सभी अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. शहर में पुलिस गश्त तेज कर दी गई है. सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि वाहन चेकिंग लगातार किया जाए. मंगलवार शाम को एक व्यक्ति को शराब पीकर एक बच्ची को मोटरसाइकिल से टक्कर मार देने के मामले में भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस शराब अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे भी जेल भेज दिया है.'- दीपक रंजन, एसपी