जहानाबाद : बिहार के जहानाबाद में दर्दनाक हादसा हुआ है. जिला के मखदुमपुर थाना क्षेत्र (Makhdumpur Police Station) में दो बच्चों की मौत हो गयी है. सोलहवां गांव में नहर में डूबने से बच्चों की मौत (Children Died in Canal) हुई. मृतकों की शिनाख्त राजेश कुमार के पुत्र सुनील कुमार एवं विमलेश कुमार के पुत्र दीपक कुमार के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें-जहानाबादः देसी कट्टा के साथ दो चोरों को ग्रामीणों ने दबोचा, फिर पुलिस को दी खबर
बताया जाता है कि दोनों बच्चे रविवार को नहर के किनारे गए थे. जब देर शाम तक घर नहीं लौटे तो उनके परिवार जनों ने खोजबीन शुरू की. सोमवार की सुबह कुछ ग्रामीण नहर के किनारे गए थे, तभी देखा कि नहर के पानी में दो शव हैं. ग्रामीणों के सहयोग से दोनों शवों को नहर से निकाला गया. तब उसकी पहचान सुनील कुमार एवं दीपक कुमार के रूप में की गयी.