जहानाबाद: जिले के शकूराबाद थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव में एक व्यक्ति बिजली के करंट से घायल हो गया, जिसका इलाज जिला सदर अस्पताल में चल रहा है. बताया जा रहा है कि उसकी स्थिति काफी चिंताजनक बनी हुई है.
करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति घायल, नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती - सदर अस्पताल जहानाबाद
घायल व्यक्ति की हालत चिंताजनक होने के कारण डॉक्टरों ने उसे सदर अस्पताल जहानाबाद रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
बिजली के तार में टोका फंसाने के दौरान हुआ हादसा
घायल व्यक्ति का नाम धनंजय कुमार बताया जा रहा है, जो धान रोपने के उद्देश्य से मोटर चलाने के लिए बिजली के तार में टोका फंसा रहा था. इसी दौरान अचानक बिजली का तार उसके उपर गिर गया और वो चिल्लाने लगा. उसके परिवार जन और ग्रामीणों ने दौड़कर बिजली के तार को हटाया और उसे उठाकर इलाज के लिए शकूराबाद ले गए.
बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद रेफर
घायल व्यक्ति की हालत चिंताजनक होने के कारण डॉक्टरों ने उसे सदर अस्पताल जहानाबाद रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज चल रहा है. इस संदर्भ में डॉक्टरों ने बताया गया कि व्यक्ति की हालत बेहद चिंताजनक है, लेकिन बेहतर इलाज का प्रयास किया जा रहा है.