बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VIDEO: गया पटना रेलखंड पर ट्रेन और ट्रैक्टर में टक्कर, मेमू पैसेंजर के कुछ चक्के पटरी से उतरे - etv bharat bihar

पटना गया रेलखंड पर जहानाबाद में एक बड़ा ट्रेन हादसा होते-होते बचा. मेमू पैसेंजर ट्रैक्टर से टकरा गई. हादसा इतना बड़ा था कि ट्रेन के कुछ पहिये पटरीसे उतर गए. ट्रैक्टर का इंजन ट्रेन के अंदर घुस गया. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

जहानाबाद में ट्रेन और ट्रैक्टर में टक्कर
जहानाबाद में ट्रेन और ट्रैक्टर में टक्कर

By

Published : Dec 12, 2021, 6:23 PM IST

जहानाबादः बिहार में जहानाबाद के के गया पटना रेलखंड (Gaya Patna Railway Division) पर मेमू पैसेंजर ट्रैक्टर से टकरा गई. मुठेर गांव के समीप यह ट्रेन हादसा हुआ. ट्रैक्टर पर ईंट लदा था. ट्रैक्टर का चालक जान बचाकर भाग गया. ट्रैक्टर के इंजन एवं टेलर के परखच्चे उड़ गए. फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित हैं.

यह भी पढ़ें- बिहार : राजगीर में पटरी से उतरी मालगाड़ी, कोई हताहत नहीं

बता दें कि मेमू पैसेंजर गया से पटना जा रही थी. क्रॉसिंग पर ईंट से लदा ट्रैक्टर क्रॉस कर रहा था. ट्रेन के पहुंचते ही ड्राइवर डर गया और भाग गया. इतने में ट्रेन टैक्टर से टकरा गई. जिसमें रेलवे के इंजन के कई चक्के पटरी से उतर गए. ट्रैक्टर का इंजन ट्रेन के अंदर घुस गया. लेकिन ड्राइवर की सूझबूझ से सभी यात्री सुरक्षित बच गए. गया पटना रेलखंड पर इस घटना के बाद ट्रेनों का परिचालन नहीं हो रहा है.

जहानाबाद में ट्रेन और ट्रैक्टर में टक्कर

रेलवे विभाग अपने स्तर से जल्द से जल्द ट्रेनों का परिचालन शुरू करने में लगी हुई है. घटनास्थल पर रेलवे के पदाधिकारी पहुंच कर रेल परिचालन को दुरुस्त करने में लग गए हैं. घटना कैसे हुई इसकी भी जांच की जा रही है. बता दें कि गया पटना रेलखंड पर कई जगह अवैध क्रॉसिंग बना दी गई है.

यह भी पढ़ें- ट्रेन के ट्रैक पर सामने से आयी बाइक, देखें फिर क्या हुआ

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details