जहानाबादः बिहार में जहानाबाद के के गया पटना रेलखंड (Gaya Patna Railway Division) पर मेमू पैसेंजर ट्रैक्टर से टकरा गई. मुठेर गांव के समीप यह ट्रेन हादसा हुआ. ट्रैक्टर पर ईंट लदा था. ट्रैक्टर का चालक जान बचाकर भाग गया. ट्रैक्टर के इंजन एवं टेलर के परखच्चे उड़ गए. फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित हैं.
यह भी पढ़ें- बिहार : राजगीर में पटरी से उतरी मालगाड़ी, कोई हताहत नहीं
बता दें कि मेमू पैसेंजर गया से पटना जा रही थी. क्रॉसिंग पर ईंट से लदा ट्रैक्टर क्रॉस कर रहा था. ट्रेन के पहुंचते ही ड्राइवर डर गया और भाग गया. इतने में ट्रेन टैक्टर से टकरा गई. जिसमें रेलवे के इंजन के कई चक्के पटरी से उतर गए. ट्रैक्टर का इंजन ट्रेन के अंदर घुस गया. लेकिन ड्राइवर की सूझबूझ से सभी यात्री सुरक्षित बच गए. गया पटना रेलखंड पर इस घटना के बाद ट्रेनों का परिचालन नहीं हो रहा है.