जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में पटना-गया रेलखंड (Train Car Accident On Patna Gaya railway section) पर एक भीषण दुर्घटना हुई. सोमवार की शाम जहानाबाद और नदौल स्टेशन के बीच सलेमपुर गांव के पास एक पैसेंजर ट्रेन की चपेट में रेल पटरी पार कर रही कार आ गई. इसके बाद तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन उस कार को करीब आधे किलोमीटर तक घसीटते हुए चलती रही. गनीमत रही कि कार सवार सभी लोग कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहे.
इसे भी पढ़ें- VIDEO: बेगूसराय में दो हिस्सों में बंटी चलती ट्रेन.. हादसे का शिकार होते होते बची दिल्ली जा रही आनंद विहार एक्सप्रेस
दरअसल, सलेमपुर गांव के पास के अवैध रेलवे क्रॉसिंग को एक कार गुजर रही थी. क्रॉसिंग पार करने के दौरान कर पटरी पर ही फंस गई, तभी ट्रेन आ गई. ट्रेन को आता देख कार सवार लोग कूदकर अपनी जान बचाई. इधर, तेज पैसेंजर ट्रेन करीब आधे किलोमीटर तक कार को घसीटते रही. फिर सूचना मिलने के बाद ट्रेन रुकी. कार के परखच्चे उड़ चुके थे.