बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद: नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों को किया पुलिस ने सीज - Jehanabad Headquarters

जिले में यातायात पुलिस ने अभियान चलाकर नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों पर कार्रवाई की. गलत जगहों पर खड़े वाहनों से आवागमन के साथ-साथ स्थानीय लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. जिस पर संज्ञान लेते हुए डीएम ने कार्रवाई का आदेश दिया.

जहानाबाद
जहानाबाद

By

Published : Feb 24, 2020, 9:19 PM IST

जहानाबाद: शहर में नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों को लेकर यातायात पुलिस ने अभियान चलाया. वाहन चालकों पर सोमवार को यातायात पुलिस ने कार्रवाई की. बता दें कि शहर इन दिनों लगातार जाम की समस्या से जूझ रहा था. इसी क्रम में जिलाधिकारी के निर्देशानुसार शहर में सघन अभियान चलाया गया.

एके राय, ट्रैफिक इंचार्ज

अतिक्रमण से आवागमन में होती है परेशानी
मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों की पार्किंग में खड़े वाहनों को लेकर अक्सर शिकायतें आती थी कि इससे सड़कों पर अतिक्रमण हो जाता है. जिससे क्षेत्रिय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. इसी क्रम में शिकायतों पर एक्शन लेते हुए जिलाधिकारी के आदेश पर नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों को जब्त किया गया.

पेश है रिपोर्ट

'गलत जगहों पर खड़े वाहनों पर की गई कार्रवाई'
ट्रैफिक इंचार्ज एके राय ने बताया कि लगातार जाम की समस्या शहर में हो रही है. उससे निजात पाने के लिए जिलाधिकारी नवीन कुमार ने आदेश दिया कि सभी नो पार्किंग में खड़े वाहनों को जब्त किया जाए. आज हमने यातायात सुधारने के लिए अभियान चलाकर गलत जगहों पर खड़े वाहनों पर कार्रवाई किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details