बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद: ट्रेड यूनियन ने श्रम कार्यालय के सामने किया विरोध प्रदर्शन - जहानाबाद खबर

मजदूर यूनियन ने श्रम विभाग के अधिकारियों की मनमानी के खिलाफ जहानाबाद में विरोध प्रदर्शन किया. ट्रेड यूनियन के अध्यक्ष शिव शंकर प्रसाद ने बताया कि श्रम कार्यालय के पदाधिकारी बिचौलियों के लिए काम कर रहे हैं. यह मजदूरों के हित के खिलाफ है.

Protest
विरोध प्रदर्शन

By

Published : Dec 28, 2020, 10:26 PM IST

जहानाबाद: मजदूर यूनियन ने श्रम विभाग के अधिकारियों की मनमानी के खिलाफ जहानाबाद में विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन के लिए निकाला गया मार्च रेलवे स्टेशन से शुरू हुआ. मजदूरों ने श्रम कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया.

ट्रेड यूनियन के अध्यक्ष शिव शंकर प्रसाद ने बताया कि श्रम कार्यालय के पदाधिकारी बिचौलियों के लिए काम कर रहे हैं. यह मजदूरों के हित के खिलाफ है. आम मजदूरों का निबंधन नहीं कराया जाता है जबकि वैसे मजदूर का पैसों के बल पर दलाली के माध्यम से निबंधन कराया जाता है जो कामगार मजदूर नहीं हैं.

बिचौलियों के बीच घिरे रहते हैं इंस्पेक्टर
शिव शंकर ने कहा "दलालों को पैसा न देने वाले मजदूर दो साल से ऑफिस का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उनको निबंधन प्रमाण पत्र नहीं मिला. इनका कसूर सिर्फ इतना है कि ये मजदूर श्रम विभाग के इस्पेक्टर को पैसा नहीं देते हैं. श्रम विभाग के इंस्पेक्टर दलाल और बिचौलियों के बीच घिरे रहते हैं. वह गरीबों और मजदूरों का काम नहीं करते."

"श्रम विभाग द्वारा वाजिब मजदूर को निबंधन से दूर रखा जा रहा है. यह गलत है. सरकार गरीबों के उत्थान के लिए काम करती है, लेकिन अधिकारियों की मनमानी के चलते मजदूर को उनका हक नहीं मिलता."- शिव शंकर प्रसाद, मजदूर यूनियन अध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details