जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में मंगलवार की शाम अलग-अलग जगहों पर ठनका गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया. घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पहली घटना जिले के हुलासगंज थाना क्षेत्र के रुस्तमचक गांव का है. जहां आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया. जिसे आनन फानन में पीएचसी हुलासगंज में भर्ती कराया गया है. उसका उपचार किया जा रहा है. पुलिस ने तीनों शवो को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है
ये भी पढ़ें जहानाबाद: बिजली गिरने से अलग-अलग जगहों पर 2 व्यक्ति समेत एक मवेशी की मौत
बारिश में ठनका गिरने तीन की मौत:वहीं दूसरी घटना काको थाना क्षेत्र के दक्षणी गांव का है. जहां गांव के बधार में मवेशी चराने के दौरान अचानक हुई बारिश में ठनका गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं तीसरी घटना परस बीघा थाना क्षेत्र के तिताई बीघा गांव का है. जहां बारिश में नहाने के दौरान एक युवक ठनका की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौत हो गय. घटना के बाद परिजनों ने आनन फानन में सदर अस्पताल ले आये जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
घर में मचा कोहराम: मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. इधर घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और तीन अलग अलग थानों की पुलिस ने तीनों शवो को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. बता दें कि बिहार के रोहतास में अलग- अलग घटना में दो महिला समेत छह लोगों की मौत हो गई.