बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद का यह गांव सरकारी सुविधाओं से है वंचित, पानी की एक-एक बूंद को तरसते हैं लोग

ग्रामीणों को पानी लाने के लिए दूसरे गांव जाना पड़ता है, लेकिन वहां के लोग भी पानी नहीं लेने देते हैं. गांव के लोग घंटों इस चापाकल के पास कतार लगाकर पानी निकालने की कोशिश करते हैं, लेकिन अंत में निराशा हाथ लगती है.

पानी की बाट जोहते लोग

By

Published : Mar 30, 2019, 12:40 PM IST

जहानाबाद: आजादी के 70 वर्ष बाद आज जहां भारत अंतरिक्ष में मिशन शक्ति जैसे प्रयोग कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ देश के आज भी कई गांव ऐसे हैं जहां लोगों को बुनियादी सुविधाएं भी नसीब नहीं हैं. पानी की आवश्यक्ता जन-जीवन के लिए जरूरी है, लेकिन आज भी समाज का एक तबका ऐसा है जिन्हें पानी लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है. ऐसी ही बदनसीबी जहानाबाद काको प्रखंड का नोन्ही गांव झेल रहा है. इस क्षेत्र में दलित टोला के लोगों को पानी नहीं मिलने के करण काफी परेशानी झेलनी पड़ती है.

पानी की समस्या से जूझते लोग

शुरूआती गर्मी में हाल-बेहाल
गर्मी के दस्तक देते ही पूरे जिले में पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है. नोन्ही गांव में आज से ही नहीं बल्कि दशकों से लोग पानी की समस्या को झेलते आ रहे हैं. जहानाबाद के इस गांव में अभी तक 'हर घर नल' योजना के तहत पाइप नहीं बिछाई गई है. गांव के कुछ हिस्सों में पाइप बिछी भी है तो उसमें पानी नहीं आता है. इसी कारण यहां पानी की किल्लत है.

चापाकलों ने भी साथ छोड़ा
हाल ही में इलाके में दो चापाकल लगाए गए, लेकिन उन चापाकलों में पानी नहीं आता है. गांव के लोग घंटों इस चापाकल के पास कतार लगाकर पानी निकालने की कोशिश करते हैं, लेकिन अंत में निराशा हाथ लगती है.

क्या कहते हैं ग्रामीण
ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें अक्सर पानी लाने के लिए दूसरे गांव जाना पड़ता है, लेकिन वहां के लोग भी पानी नहीं लेने देते हैं. जैसे-तैसे करके दूर-दराज से वे पानी लेकर अपना काम चलाते हैं. पानी के कमी के कारण ग्रामीण प्यास से बिलबिला रहे है. लेकिन, सरकार कोई फरियाद नहीं सुन रही.
ग्रामीण कहते हैं क्योंकि अब चुनाव का समय आ गया है ऐसे में नेता वोट मांगने के लिए घर तक आएंगे. इस चुनाव में भी पानी एक अहम मुद्दा रहेगा. ग्रामीणों का कहना है कि हर बार की तरह नेता वोट लेकर उन्हें भूल जाएंगें, इसलिए इस बार उनलोगों ने मतदान ना करने का सोचा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details