बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद में ऑटो से पैसे चुराकर भाग रहे चोर को पकड़कर भीड़ ने पीटा, देखें VIDEO - जहानाबाद स्टेशन रोड़ से ऑटो में चोरी

जहानाबाद स्टेशन रोड़ के पास से ऑटो से रुपये चोरी कर भागने के आरोप में चोर को पकड़कर पिटाई किया गया. सूत्रों के हवाले से बताया जाता है कि वह चोरी करने के बाद फिदा हुसैन रोड़ के पास पकड़ लिया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

जहानाबाद
जहानाबाद

By

Published : Oct 7, 2022, 10:05 AM IST

जहानाबाद:बिहार केजहानाबाद में चोर को पकड़कर पीटा गयाहै. नगर थाना क्षेत्र (Town Police Station Area) के रेलवे स्टेशन के पास ऑटो से रुपये चोरी करने के आरोप में चोर को पकड़कर फिदा हुसैन रोड पर जमकर पीट दिया. ऑटो चालक ने बताया कि वह स्टेशन के पास दुकान से सामान खरीद रहा था. उसी समय एक चोर ने चुपके से ऑटो की पोटली में रखे रुपये निकालकर फरार हो गया. (Thief Stolen Rupee In Jehanabad Railway Station) . हालांकि वहां पर मौजूद राहगीर ने चोर को पैसे चोरी करते देख लिया और ऑटो वाले को इस बात की जानकारी दी. जिसके बाद ऑटो चालक ने चोर का पीछा करते हुए फिदा हुसैन रोड पर जाकर चोर को पकड़ लिया और शोर गुल मचाया. जिसके बाद वहां पर मौजूद लोगों ने चोर को जबरदस्त तरीके से धुनाई कर दिया. हालांकि कुछ लोगों ने भीड़ की पिटाई से उस चोर को बचाया. जिसके बाद मौका मिलते ही चोर वहां से फरार हो गया.

ये भी पढ़ें- बिहार में एक और झपट्टामार चोर की शामत, चलती ट्रेन से खींची बाली तो लोगों ने खदेड़कर पीटा, देखें VIDEO

जहानाबाद स्टेशन रोड़ से ऑटो में चोरी: यह मामला जहानाबाद रेलवे स्टेशन का है. जहां ऑटो से कुछ रुपये की चोरी कर भागते हुए चोर को फिदा हुसैन रोड पर पकड़कर जबरदस्त तरीके से धुनाई कर दिया. लेकिन वहां मौजूद आसपास के कुछ लोगों ने भीड़ की पिटाई से चोर को बचाया लिया. तभी वह चोर मौका देखते ही वहां से फरार हो गया. इस बात की सूचना मिलने पर नगर थाना पुलिस ने बताया कि मामले की जांच में जुटी है.

"चोर जब चोरी कर फरार होने लगा तब किसी राहगीर ने हमें बताया कि एक चोर तुम्हारे ऑटो से कुछ रुपये चोरी कर फरार हो गया है. जिसके बाद उस राहगीर को ऑटो में बैठाया और फिदा हुसैन रोड पहुंचकर वहां उस चोर को पकड़कर शोर गुल मचाया. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने उस चोर को पीट दिया. "- नवलेश, ऑटो चालक

ये भी पढ़ें- बगहा में भीड़ का इंसाफ: बाइक चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा, रातभर पेड़ से बांधकर पीटा, देखें VIDEO

ABOUT THE AUTHOR

...view details