जहानाबाद:बिहार केजहानाबाद में चोर को पकड़कर पीटा गयाहै. नगर थाना क्षेत्र (Town Police Station Area) के रेलवे स्टेशन के पास ऑटो से रुपये चोरी करने के आरोप में चोर को पकड़कर फिदा हुसैन रोड पर जमकर पीट दिया. ऑटो चालक ने बताया कि वह स्टेशन के पास दुकान से सामान खरीद रहा था. उसी समय एक चोर ने चुपके से ऑटो की पोटली में रखे रुपये निकालकर फरार हो गया. (Thief Stolen Rupee In Jehanabad Railway Station) . हालांकि वहां पर मौजूद राहगीर ने चोर को पैसे चोरी करते देख लिया और ऑटो वाले को इस बात की जानकारी दी. जिसके बाद ऑटो चालक ने चोर का पीछा करते हुए फिदा हुसैन रोड पर जाकर चोर को पकड़ लिया और शोर गुल मचाया. जिसके बाद वहां पर मौजूद लोगों ने चोर को जबरदस्त तरीके से धुनाई कर दिया. हालांकि कुछ लोगों ने भीड़ की पिटाई से उस चोर को बचाया. जिसके बाद मौका मिलते ही चोर वहां से फरार हो गया.
ये भी पढ़ें- बिहार में एक और झपट्टामार चोर की शामत, चलती ट्रेन से खींची बाली तो लोगों ने खदेड़कर पीटा, देखें VIDEO