जहानाबाद:बिहार के जहानाबाद में एटीएम फेरबदल कर लाखों रुपए का चूना लगाने वाला एटीएम चोर को पुलिस ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार. पुलिस उसके पास से विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड बरामद किया है. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी जहानाबाद नगर थाना क्षेत्र के हॉस्पिटल मोड़ मटकोरी कुआं के समीप की है. गिरफ्तार एटीएम चोर को पुलिस अपने साथ नगर थाना ले गई है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें: Jehanabad News: जिस घर से बारात निकालने की चल रही थी तैयारी, वहां दूल्हे के भाई की करंट लगने से हो गई मौत
वजीरगंज से चोर गिरफ्तार:बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना की पुलिस ने जहानाबाद के मटकोरी कुआं से चोर को गिरफ्तार किया. उसके पास से तकरीबन 4 दर्जन से अधिक एटीएम कार्ड के साथ के साथ वजीरगंज का रहने वाले शातिर चोर को धर दबोचा. पुलिस ने चोर की पहचान साजिद खान पिता मुख्तार खान के रूप में की है. उक्त व्यक्ति के पास से काफी संख्या में एटीएम कार्ड पुलिस ने बरामद किया.
एक आरोपी मौके से फरार:घटना के संबंध में बताया जाता है कि जहानाबाद नगर थाना के दारोगा राहुल कुमार और टाइगर मोबाइल के जवान ओम प्रकाश कुमार और सुनील पासवान ने जहानाबाद के मटकोरी कुआं के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ले गई है. हालांकि आरोपी के साथ रहे एक अन्य युवक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. पुलिस एक मोटरसाइकिल भी जब्त किया है.
पुलिस कर रही थी तालाश: नगर थाना की पुलिस की माने तो पिछले कई दिनों से जहानाबाद में एटीएम कार्ड बदलकर पैसा निकालने का मामले की शिकायत जहानाबाद नगर थाना के पुलिस को मिल रही थी.जिसकी तलाश पुलिस को पिछले कई महीनों से थी. पुलिस को चकमा देकर फरार आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.