बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद: चोरी करते रंगे हाथों कंपनी के स्टाफ ने दबोचा, चोर को पकड़कर किया पुलिस के हवाले - ईटीवी भारत न्यूज

जहानाबाद एक कंपनी में चोरी ( Thief Arrested In Jehanabad) करने गए चोर को कंपनी के स्टाफ के सहयोग से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस चोर को गिरफ्तार कर थाने ले आई है. पढ़ें पूरी खबर...

जहानाबाद चोरी करते एक चोर गिरफ्तार दुकानदारों ने किया पुलिस के हवाले
जहानाबाद चोरी करते एक चोर गिरफ्तार दुकानदारों ने किया पुलिस के हवाले

By

Published : Oct 16, 2022, 2:58 PM IST

जहानाबाद:बिहार के एकजहानाबाद में चोरको पकड़ा (Thief Caught In jehanabad) गया है. जहानाबाद शहर के सब्जी मंडी के पास निजी कंपनी के ऑफिस में चोर घुस कर 1 लाख 81 हजार चोरी कर लिया. कंपनी के स्टाफ ने एक चोर को रंगे हाथ चोरी करते धर दबोचा है. सुबह पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस चोर को गिरफ्तार कर थाने ले गई. थाने में पुलिस आरोपी से पूछताछ करेगी. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें:OMG! बैंक में सेंध लगाकर रात में घुसा चोर, सेफ काटते काटते हो गई सुबह, पहुंच गई पुलिस


एम मुस्ताक कंपनी में हुई चोरी:मोहम्मद मुस्ताक ने बताया कि मैं सब्जी का कारोबार करता हूं मेरा एक कंपनी है. जिसका नाम है एम मुस्ताक मैं शाम को अपने कंपनी के ऑफिस को बंद कर घर चला गया था. करीब 3:00 बजे मुझे सूचना मिली की कोई ऑफिस में घुसा हुआ है. इसी सूचना के आधार पर मैं अपनी कर्मी को भेजा तो देखा कि तीन चार लड़के ऑफिस में घुसकर चोरी कर रहे हैं.

कंपनी स्टाफ ने एक चोर को पकड़ा:बताया जाता है कि तीन चोरों ने 1 लाख 81 हजार रुपए नगद लेकर फरार हो गया लेकिन कंपनी के स्टाफ ने एक चोर को रंगे हाथ चोरी करते पकड़ लिया. जो जहानाबाद शहर के ही निवासी है. जिसका नाम चाइनीज बताया जाता है. इसे पकड़ कर हाथ पैर बांधकर कमरे में बंद कर दिया और इस घटना की सूचना स्थानीय थाने के पुलिस को दी गई. मौके पर पुलिस पहुंच कर इस चोर को अपने कब्जे में ले लिया है और जांच में जुट गई है. चोर ने आसपास के लगे हुए सीसीटीवी कैमरे को क्षतिग्रस्त कर दिया था. जिसके कारण उसका फुटेज नहीं बन पाया और आसानी से चोरों ने घटना को अंजाम दिया.

"जो व्यक्ति पकड़ा गया है. पहले से भी चोरी की घटना में शामिल है. वह मोबाइल चोरी कर इधर-उधर बेचता है और कई घटना को अंजाम भी दे चुका है. पुलिस चोर को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ कर रही है. किसके साथ और कौन-कौन लोग शामिल थे और कहां के रहने वाले थे. सभी पहलू पर जांच की जा रही है." मोहम्मद मुश्ताक, दुकानदार

"जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा इस घटना में कौन-कौन लोग शामिल थे. दुकानदार द्वारा पैसे चोरी की बात जो बताई जा रही है. उसकी भी जांच की जा रही है जल्द ही और चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा." - निखिल कुमार, नगर थानाध्यक्ष

यह भी पढ़ें:मिनटों में बैंक से लाखों लेकर फरार हुआ 12 साल का बच्चा

ABOUT THE AUTHOR

...view details