जहानाबाद: लॉकडाउन में पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर रही है. बावजूद इसके चोरों की सक्रियता कम नहीं हो रही है. जिले के घोसी बाजार स्थित स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र से चोरों ने एक लाख का सामान चुरा लिया. संचालक के मुताबिक शाम को केंद्र बंद कर घर गए. जब सुबह सेवा केंद्र को खोला गया तो लैपटॉप, इनवर्टर, बैटरी, प्रिंटर सहित सभी सामान गायब थे.
थाने से महज 100 गज की दूरी पर स्थित ग्राहक सेवा केंद्र में चोरी, लाखों का सामान उड़ा ले गए चोर - theft in sbi customer service
थाने से महज 100 गज की दूरी पर स्थित ग्राहक सेवा केंद्र से चोरों ने लैपटॉप, इनवर्टर, बैटरी, प्रिंटर की चोरी कर ली. इसके लिए पिछले दरवाजे का ताला तोड़कर केंद्र में प्रवेश किया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
![थाने से महज 100 गज की दूरी पर स्थित ग्राहक सेवा केंद्र में चोरी, लाखों का सामान उड़ा ले गए चोर jehanabad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7262343-1041-7262343-1589886763232.jpg)
संचालक राजेश कुमार ने बताया कि केंद्र स्थित पिछले दरवाजे की कुंडी टूटी हुई मिली. उन्होंने शंका जाहिर करते हुए कहा कि शायद चोर पिछले दरवाजा की कुंडी तोड़कर सामान चुराकर ले गए. संचालक ने इस संबंध में घोसी थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ एक आवेदन दिया है. घटना घोसी थाने से महज 100 गज की दूरी पर घटी है.
लॉकडाउन में हो चुकी है कई चोरियां
बता दें कि लॉकडाउन में भी जिले में चोरों का उत्पात जोरों पर है. लॉकडाउन की अवधि में पूरे जिले में चोरी की 10 बड़ी घटनाएं हो चुकी है. लेकिन चोर पुलिस प्रशासन की गिरफ्त में नहीं आ रहे हैं. हालांकि, स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र में चोरी की घटना के बाद कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. खासकर पुलिस थाना से 100 गज की दूरी पर चोरी की घटना से चोरों के बुलंद हौसले को बता रहा है. चोरों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि पुलिस प्रशासन का उन्हें कोई भय नहीं है.