बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद: लॉकडाउन का फायदा उठाकर फौजी के घर से 1 लाख की चोरी - Corona virus

फौजी ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद मैं भी शहर पहुंचा और देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ है. बहू के जेवरात और कपड़े चोर चुरा ले गये.

jehanabad
jehanabad

By

Published : Apr 22, 2020, 4:54 PM IST

Updated : Apr 22, 2020, 7:56 PM IST

जहानाबाद:करोना वायरस की वजह से चल रहे लॉकडाउन का फायदा उठाकर नगर थाना इलाके के एक घर में चोरों ने 1 लाख के सामान की चोरी कर ली. घटना के वक्त घर में कोई मौजूद नहीं था. घटना की सूचना मिलने के बाद नगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की.

बिखरा पड़ा सामान

जानकारी के मुताबिक नगर थाना क्षेत्र के भागीरथ दीघा मोहल्ले में एक रिटायर्ड फौजी का घर बंद पड़ा था. घर में कोई नहीं था. इस दौरान चोरों ने रात को छत के सीढ़ी के रास्ते नीचे उतर कर घर में रखे सामानों की चोरी कर ली. मामले की जानकारी देते हुये पीड़ित फौजी ने बताया कि मेरा बेटा अपने परिवार के साथ भगीरथ दीघा मोहल्ले में रहता है. मेरा बेटा कुछ दिनों के लिये बेंगलुरु गया था, लेकिन लॉकडाउन के कारण वहीं फंस गया. इस दौरान मैंने अपने पोते और बहू को गांव बुला लिया. लेकिन जैसे ही बुधवार को मेरा पोता अपने घर गया तो देखा कि सब सामान बिखरा हुआ है और गेट का ताला भी टूटा हुआ है.

पेश है एक रिपोर्ट

पुलिस से शिकायत
फौजी ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद मैं भी शहर पहुंचा और देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ है. बहू के जेवरात और कपड़े चोर चुरा ले गये. वहीं गृह स्वामी रिटायर फौजी ने बताया कि लगभग ₹1 लाख से ज्यादा के सामान की चोरी हुई है. फिलहाल इसकी शिकायत पुलिस से कर दी गई है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

jehanabad
Last Updated : Apr 22, 2020, 7:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details