जहानाबाद :बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि जब-जब भाजपा हारती है तो हिन्दू-मुसलमान करती है. भाजपा की ये पुरानी आदत है. महागठबंधन पूरी तरह से मजबूत है. जीतन राम मांझी के बयान को मीडिया गलत तरीके से पेश कर रहा है. पूर्व आरजेडी विधायक मुंद्रिका सिंह यादव की पांचवीं पुण्यतिथि पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav Paid Tribute To Mundrika Singh) जहानाबाद पहुंचे. जहां उन्होंने मुंद्रिका सिंह को उनकी पांचवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी.
यह भी पढे़ें : फैलते डेंगू पर बिहार सरकार असंवेदनशील, डिप्टी सीएम टूर कर रहे CM राजनीति चमकाने में लगे: सुशील मोदी
गठबंधन में कोई टकराव नहीं है:पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि गठबंधन में कोई टकराव नहीं है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में सभी एक साथ होकर काम कर रहे हैं. गठबंधन काफी मजबूत है. तेजस्वी यादव ने कहा कि आज हम सरकार में है और नीतीश कुमार के नेतृत्व में नियुक्त पत्र बांट रहे है. लोगों को नौकरियां दे रहे है. तो देखा देखी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 75 हजार लोगों को नियुक्त पत्र दे रहे हैं. इस मौके पर उनके साथ अब्दुल बारी सिद्दीकी, सुरेंद्र यादव, आलोक मेहता समेत कई विधायक मौजूद रहे.