जहानाबाद: लोकसभा चुनाव को लेकर लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में उतरे हुए हैं. वे जहानाबाद में लगातार सभा कर अपने प्रत्याशी चंद्र प्रकाश यादव के लिए प्रचार-प्रसार में जुटे हैं. गुरुवार को तेज प्रताप ने जिले के मखदुमपुर प्रखंड के गांधी मैदान में सभा को संबोधित किया और चंद्र प्रकाश यादव को जिताने की अपील की.
तेज ने सुरेंद्र यादव को बताया 'तिलकुट चोर'
सभा को संबोधित करते हुए तेज प्रताप ने कहा कि वह बिहार के दूसरे लालू यादव है. तेज प्रताप ने कहा कि उन्होंने एक युवा और शिक्षित प्रत्याशी को चुनाव में खड़ा किया है, जो जहानाबाद का विकास करेगा. वहीं, उन्होंने राजद के प्रत्याशी सुरेंद्र यादव पर निशाना साधा. तेज प्रताप ने कहा कि सुरेंद्र यादव तिलकुट चुराते हैं, वह जहानाबाद का विकास क्या करेंगे. जहानाबाद की जनता की मांग थी कि जहानाबाद का प्रत्याशी स्थानीय हो, इसलिए उन्होंने चंद्र प्रकाश को सुरेंद्र यादव के खिलाफ मैदान में उतारा है.