बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद में बोले तेज प्रताप- बिहार के दूसरे लालू यादव हम ही हैं

तेज प्रताप ने कहा कि वह बिहार के दूसरे लालू यादव हैं. तेज ने कहा कि उन्होंने एक युवा और शिक्षित प्रत्याशी को चुनाव में खड़ा किया है, जो जहानाबाद का विकास करेगा.

तेज प्रताप यादव, आरजेडी नेता

By

Published : May 3, 2019, 8:25 AM IST

जहानाबाद: लोकसभा चुनाव को लेकर लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में उतरे हुए हैं. वे जहानाबाद में लगातार सभा कर अपने प्रत्याशी चंद्र प्रकाश यादव के लिए प्रचार-प्रसार में जुटे हैं. गुरुवार को तेज प्रताप ने जिले के मखदुमपुर प्रखंड के गांधी मैदान में सभा को संबोधित किया और चंद्र प्रकाश यादव को जिताने की अपील की.

तेज ने सुरेंद्र यादव को बताया 'तिलकुट चोर'
सभा को संबोधित करते हुए तेज प्रताप ने कहा कि वह बिहार के दूसरे लालू यादव है. तेज प्रताप ने कहा कि उन्होंने एक युवा और शिक्षित प्रत्याशी को चुनाव में खड़ा किया है, जो जहानाबाद का विकास करेगा. वहीं, उन्होंने राजद के प्रत्याशी सुरेंद्र यादव पर निशाना साधा. तेज प्रताप ने कहा कि सुरेंद्र यादव तिलकुट चुराते हैं, वह जहानाबाद का विकास क्या करेंगे. जहानाबाद की जनता की मांग थी कि जहानाबाद का प्रत्याशी स्थानीय हो, इसलिए उन्होंने चंद्र प्रकाश को सुरेंद्र यादव के खिलाफ मैदान में उतारा है.

जहानाबाद में तेज प्रताप की रैली

चंद्र प्रकाश यादव की जीत का किया दावा
तेज प्रताप ने आरजेडी प्रत्याशी सुरेंद्र यादव पर आरोप लगाते हुए 'तिलकुट चोर, जहानाबाद छोड़' का भी नारा दिया. सभा को संबोधित करने के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने दावा किया कि उनके प्रत्याशी करीब 1 लाख मतों से जीत हासिल करेंगे. वहीं, तेजस्वी यादव के बारे में सवाल किए जाने पर वह मौन रहे.

5 सभा को और संबोधित करेंगे तेज प्रताप
बता दें कि तेज प्रताप यादव की जहानाबाद में ये दूसरी सभा थी. इससे पहले उन्होंने जहानाबाद के काको प्रखंड के हाई स्कूल के मैदान में सभा को संबोधित किया था और अभी वह 5 सभा को और संबोधित करेंगे. तेज प्रताप ने पार्टी लाइन से अलग हटकर लालू-राबड़ी मोर्चे का गठन किया है और चंद्र प्रकाश यादव को जहानाबाद लोकसभा से उम्मीदवार बनाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details