जहानाबाद:समान काम के बदले समान वेतनमान समेत अन्य कई मांगों को लेकर बिहार माध्यमिक शिक्षकों का हड़ताल जारी है. इसी क्रम में जिलाधिकारी कार्यालय के पास संगीत के माध्यम से शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ आवाज उठाया और कहा कि हमारी मांगों को पूरा किया जाए.
जहानाबाद: बिहार माध्यमिक शिक्षकों का हड़ताल जारी, संगीत के माध्यम से सरकार के खिलाफ जताया विरोध - bihar secondary teachers strike continues
अपनी मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे बिहार माध्यमिक शिक्षकों ने धरनास्थल पर संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया और संगीत को माध्यम से सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद की. शिक्षकों का कहना है कि जबतक सरकार उनकी मांगों को पूरी नहीं करती तब तक हड़ताल जारी रहेगी.
जिलाधिकारी कार्यालय के पास अपनी कई मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे बिहार माध्यमिक शिक्षकों ने संगीत कार्यक्रम का आयोजन कर धरना स्थल पर सरकार को संदेश भेजा. वहीं, शिक्षक नेताओं का कहना है कि हम लोग सरकार के तानाशाही रवैए से डरने वाले नहीं हैं. जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होती तब तक हमारा धरना प्रदर्शन जारी रहेगा.
जल्द से जल्द मांगों को पूरी करने की मांग
माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विद्यानंद शर्मा ने बताया कि हमने धरना स्थल पर संगीत शिक्षकों के माध्यम से संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया. शिक्षकों को भगवान पर भरोसा है. इसलिए संगीत का कार्यक्रम आयोजन किया गया. जिसमें हम सभी सरकार को बताना चाहते कि बच्चों का भविष्य अंधकार में लटका हुआ है. इसलिए सरकार हमारी मांगो को जल्द से जल्द पूरी कर दे. नहीं तो इसका सारा दोष सूबे के सरकार का होगा.