बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Jehanabad News: जहानाबाद में शिक्षकों ने DEO ऑफिस में जड़ा ताला, एरियर भुगतान की मांग - जहानाबाद में शिक्षकों ने की एरियर भुगतान की मांग

जहानाबाद में मांग पूरी नहीं होने पर शिक्षकों ने डीईओ कार्यालय में ताला जड़ (Teachers lock the DEO office in Jehanabad) दिया. इसके बाद कार्यालय के बाहर शिक्षक प्रदर्शन करते रहे. शिक्षकों को कहना है कि उनलोगों को एरियर का भुगतान का आश्वासन जबतक नहीं मिलेगा, तबतक वेलोग तालाबंदी करेंगे. दो मार्च से ही सभी शिक्षक आंदोलनरत हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 11, 2023, 8:02 PM IST

जहानाबाद में शिक्षकों ने डीईओ ऑफिस में लगाया ताला

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर शनिवार को डीईओ कार्यालय में ताला जड़ (teachers protest in jehanabad ) दिया. एरियर और वेतन भुगतान करने की मांग को लेकर शिक्षक लगातार 2 मार्च से डीईओ कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन पदाधिकारी शिक्षक से वार्ता नहीं कर रहे. वार्ता नहीं करने का आरोप लगाते हुए शिक्षकों ने शनिवार को डीईओ कार्यालय में तालाबंदी कर दी.

ये भी पढ़ेंः पहले आश्वासन देकर आंदोलनकारी शिक्षक अभ्यर्थियों को किया शांत, अब सुध नहीं ले रही सरकार

डीईओ ऑफिस में जड़ा तालाः डीईओ ऑफिस में बाहर से ताला बंद कर शिक्षक प्रदर्शन कर रहे थे. उन लोगों का कहना है कि जब तक एरियर और वेतन भुगतान नहीं किया जाएगा. तब तक हम लोग आंदोलन जारी रखेंगे और डीईओ कार्यालय में किसी तरह का कार्य नहीं होने देंगे. तालाबंदी होने के कारण डीईओ कार्यालय के कर्मचारी डीईओ कार्यालय के बाहर खड़े हैं. शिक्षकों का कहना है कि जब तक डीईओ और डीपीओ धरना स्थल पर आकर एरियर भुगतान करने का आश्वासन नहीं देंगे. तब तक हम लोग तालाबंदी जारी रखेंगे.

मांग पूरी नहीं हुई तो 15 को करेंगे विधानसभा घेरावःशिक्षकों का कहना है कि सरकार अगर हमारी मांग नहीं मानेगी तो 15 तारीख को हम लोग विधानसभा का भी घेराव करेंगे. उन लोगों का कहना है कि पदाधिकारियों के मनमानी रवैया के कारण हम लोगों को एरियर और वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है. ज्ञात हो कि सरकार के निर्देश के आलोक में जहानाबाद जिले के डीईओ और डीपीओ ने एनआईसी से प्रशिक्षण प्राप्त किये हुए शिक्षक को पुनः वेतन फिक्सेशन का पत्र दिया है. इसी पत्र के खिलाफ शिक्षक आंदोलन कर रहे हैं. वहीं डीपीओ का कहना है कि सरकार के निर्देश के आलोक में यह फैसला लिया गया है. इसलिए जब तक सरकार इस पर किसी तरह का नया आदेश नहीं देती है तब तक वेतन एवं एरियर का भुगतान नहीं किया जा सकता है.

"हमलोग जितने भी प्रशिक्षित शिक्षक हैं हमलोग का एरियर भुगतान के लिए तालाबंदी किये हैं. हमलोग दो मार्च से मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं लेकिन हमलोगों से कोई अधिकारी बात करने नहीं आए. सभी जिलों में शिक्षकों को डीए दे दिया गया, लेकिन होली जैसे पर्व पर भी हमलोगों को भुगतान नहीं दिया गया. सरकार अगर हमारी मांग नहीं मानेगी तो 15 तारीख को हम लोग विधानसभा का भी घेराव करेंगे"-संदीप पासवान, शिक्षक नेता

ABOUT THE AUTHOR

...view details