जहानाबाद:जिले के नगर थाना क्षेत्र के एनएच-110 पर निज्जामुदिनपुर मोहल्ले के चमड़ा गोदाम के समीप एक हाइवा ट्रक की चपेट में आने से एक स्कूटी सवार महिला की दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक महिला की पहचान रेनू कुमारी नामक मोदनगंज के मध्य विद्यालय के शिक्षिका के रूप में की गई है. मृतिका भतु बिगहा गांव की निवासी बताई जा रही है.
जहानाबाद: ट्रक की चपेट में आने से शिक्षिका की मौत, परिजनों ने किया हंगामा - नगर थाना क्षेत्र का है मामला
जहानाबाद के नगर थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक शिक्षिका की मौत ट्रक की चपेट में आने से हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं पीड़ित परिवार ने सरकार एवं निर्वाचन आयोग से अनुदान राशि की मांग की गई है.
जहानाबाद जा रही थी शिक्षिका
यह शिक्षिका अपने घर से स्कूटी सवार होकर चुनाव कार्य के लिए प्रशिक्षण करने जहानाबाद जा रही थी, जैसे ही चमड़ा गोदाम के समीप पहुंची तेज रफ्तार से आ रही एक हाइवा ट्रक ने उसे कुचल दिया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. परिवार जनों द्वारा सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर हो हंगामा भी किया गया. मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल जहानाबाद भेज दिया है.
परिवार वालों ने सरकार से मांगी अनुदान की राशि
मृतिका के परिवारजनों ने सरकार एवं निर्वाचन आयोग से अनुदान राशि की मांग की गई है. शिक्षिका की मौत के बाद शिक्षक संगठन में शोक की लहर दौड़ गई. प्रशिक्षण कर रहे शिक्षक एवं शिक्षिका अचानक हुई मौत से सभी लोग चकित रह गए.