जहानाबादः बिहार के जहानाबाद में घोसी हाई स्कूल के समीप सड़क हादसे में एक शिक्षक की मौत ( Teacher Died in Road Accident in Jehanabad) हो गई. इस्लामपुर निवासी शिक्षक घर से जाफरगंज उत्क्रमित मध्य विद्यालय जहानाबाद जा रहे थे. इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने पैदल चल रहे शिक्षक को ठोकर मार दी. गंभीर रूप से जख्मी शिक्षक को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें- जहानाबाद: बस ने बाइक सवार शिक्षक को मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत
मृतक की पहचान इस्लामपुर निवासी मोहम्मद जाहिर साहिब के रूप में की गई है. घटना की सूचना पर घोसी थाने की पुलिस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची. पुलिस ने कागजी प्रक्रिया के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेज दिया. मामले में परिजनों के बयान पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ पुलिस की ओर से प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. घटना की सूचना के बाद से पूरा परिवार सदमे में है. शिक्षक के मौत के बाद शिक्षक समाज में शोक की लहर दौड़ गई. साथ में काम करने वाले शिक्षकों ने बताया कि मोहम्मद जाहिर साहिब काफी मिलनसार एवं नेक इंसान थे. इनकी मौत से शिक्षक समाज को काफी क्षति हुई है, जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती है. बड़ी संख्या में लोग शिक्षक के घर पर पहुंच रहे हैं.