बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Road Accident in Jehanabad: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से शिक्षक की मौत - सदर अस्पताल जहानाबाद

जहानाबाद में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से शिक्षक की मौत (Road Accident in Jehanabad) हो गई. शिक्षक अपने घर इस्लामपुर से जहानाबाद विद्यालय जा रहे थे, तभी अचानक विपरीत दिशा से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया. पढ़ें पूरी खबर..

Road Accident in Jehanabad
Road Accident in Jehanabad

By

Published : Feb 19, 2022, 1:46 PM IST

जहानाबादः बिहार के जहानाबाद में घोसी हाई स्कूल के समीप सड़क हादसे में एक शिक्षक की मौत ( Teacher Died in Road Accident in Jehanabad) हो गई. इस्लामपुर निवासी शिक्षक घर से जाफरगंज उत्क्रमित मध्य विद्यालय जहानाबाद जा रहे थे. इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने पैदल चल रहे शिक्षक को ठोकर मार दी. गंभीर रूप से जख्मी शिक्षक को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें- जहानाबाद: बस ने बाइक सवार शिक्षक को मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत

मृतक की पहचान इस्लामपुर निवासी मोहम्मद जाहिर साहिब के रूप में की गई है. घटना की सूचना पर घोसी थाने की पुलिस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची. पुलिस ने कागजी प्रक्रिया के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेज दिया. मामले में परिजनों के बयान पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ पुलिस की ओर से प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. घटना की सूचना के बाद से पूरा परिवार सदमे में है. शिक्षक के मौत के बाद शिक्षक समाज में शोक की लहर दौड़ गई. साथ में काम करने वाले शिक्षकों ने बताया कि मोहम्मद जाहिर साहिब काफी मिलनसार एवं नेक इंसान थे. इनकी मौत से शिक्षक समाज को काफी क्षति हुई है, जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती है. बड़ी संख्या में लोग शिक्षक के घर पर पहुंच रहे हैं.

ज्ञात हो कि जहानाबाद जिले में हाल के दिनों में सड़क हादसे में रोजाना कई मौतें हो रही है. ज्यादतर तेज रफ्तार वाहनों की चपेट में आने से लोगों की मौतें हो रही है. यातायात नियमों को तोड़ने वाले वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस की ओर से दंडित करने की मांग उठ रही है.

ये भी पढ़ें- बेतिया: सड़क हादसे में एक शिक्षक की मौत, एक घायल

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details