जहानाबाद: जहानाबाद जिले के काको थाना (Kako police station of Jehanabad district) इलाके के के मई स्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय के शिक्षक पर छात्राओं के साथ अश्लील बातें और हरकत करने का आरोप (Indecent Behavior with girl students in Jehanabad) लगा है. इस घटना को लेकर छात्राओं के परिजनों ने स्कूल में जमकर हंगामा किया है. स्कूल परिसर में ही आरोपी शिक्षक और छात्राओं के परिजनों में भिड़ंत हो गयी. दोनों ओर से जमकर बहस हुई. मारपीट की नौबत आ गयी थी. हालांकि लोगों ने बीच-बचाव कर झगड़े को शांत कराया.
ये भी पढ़ें: VIDEO: कुर्ता उठाकर नाच रहे थे MLA ललन पासवान, बार बाला संग भी लगाए अश्लील ठुमके, वीडियो वायरल