जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में जहर खाने से महिला की संदिग्ध मौत (Death of woman after consuming poison in Jehanabad) हो गई. मृतक के परिजनों का आरोप है कि पति ने दहेजके कारण अपनी पत्नी की जान (husband killed wife by giving poison in Jehanabad) ली है. शादी के कुछ दिनों बाद ही दोनों के बीच दहेज को लेकर झगड़ा होने लगा था. कई बार इस मामले की सूचना पुलिस को भी दी गई. आपसी सहमति से भी बात बनाने की कोशिश हुई लेकिन दोनों में बात नहीं बनी.
ये भी पढ़ें-दहेज हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए NH पर आगजनी, बगहा पुलिस ने किया लाठीचार्ज
दहेज के लिए पति ने पत्नी को मार डाला:घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मसाढ़ गांव निवासी उपेंद्र पासवान अपनी बेटी कविता देवी की शादी 16 साल पहले गोलकपुर गांव निवासी अशोक पासवान से हिंदू रीति रिवाज के अनुसार किया था. कुछ दिनों तक दोनों का संबंध ठीक-ठाक से बीत रहा था लेकिन थोडे़ ही दिनों के बाद अशोक पासवान ससुराल वालों से सोने के सिकरी और पैसे की मांग करने लगा. लड़की के पिता ने जब मांग मानने से इनकार कर दिया. तब पति और पत्नी में तकरार बढ़ गई और पति महिला को प्रताड़ित करने लगा.