जहानाबादः देश में बेरोजगारी की दर काफी तेजी से बढ़ती जा रही है. हाल ही में आई NSSO की रिपोर्ट के अनुसार साल 2017-18 में बेरोजगारी दर सबसे अधिक थी. रोजगार के लिए युवाओं को दर-दर भटकना पड़ रहा है. ऐसा ही हाल है जहानाबाद जिले का, जहां गृह रक्षा वाहिनी के 2011 बैच के युवकों की अब तक बहाली नहीं हुई और वह अब तक रोजगार के लिए भटक रहे हैं.
अब तक नहीं हुई बहाली
दरअसल, 2011 में गृह रक्षा वाहिनी होमगार्ड में भर्ती के लिए विज्ञापन निकला था, जिसमें कई नौजवानों ने फॉर्म भरा था और वह परीक्षा में सफल भी हुए थे. लेकिन अभी तक जहानाबाद के युवकों को इसमें बहाल नहीं किया गया है. राज्य के अन्य जिलों में नौजवानों की बहाली की प्रक्रिया पूरी हो गई है, लेकिन जहानाबाद में प्रशासन की उदासीनता के कारण युवक दर-दर भटकने को मजबूर हैं.