बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पुलिस बहाली परीक्षा में आए परीक्षार्थियों ने जहानाबाद स्टेशन पर जमकर काटा बवाल - jehanabad railway station

परीक्षा में शामिल होने आए छात्र परीक्षा समाप्त होने के बाद अपने घर लौट रहे थे. इस दौरान जहानाबाद स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने को लेकर उन्होंने तोड़फोड़ और आगजनी शुरू कर दी.

jehanabad railway station
जहानाबाद स्टेशन

By

Published : Jan 13, 2020, 1:08 PM IST

जहानाबाद:पुलिस बहाली परीक्षा के लिए आए छात्रों ने ट्रेन पकड़ने के दौरान जहानाबाद स्टेशन पर जमकर हंगामा किया. जिसपर पुलिसकर्मियों को पूरे दल बल के साथ उन पर लाठीचार्ज करना पड़ा, जिसके बाद कर हंगामे को शांत करवाया.

परीक्षा देकर घर लौट रहे थे छात्र
दरअसल, बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होने आए छात्र परीक्षा समाप्त होने के बाद अपने घर लौट रहे थे. इस दौरान जहानाबाद स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने को लेकर उन्होंने तोड़फोड़ और आगजनी शुरू कर दी. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को समझाया पर वे नहीं माने. जिसपर पुलिस ने लाठीचार्ज कर उन पर किसी तरह काबू पाया.

छात्रों ने जहानाबाद स्टेशन पर जमकर हंगामा किया

तोड़फोड़ और आगजनी के कारण लाठीचार्ज
आरपीएफ इंस्पेक्टर कृष्ण नंदन प्रसाद ने बताया कि परीक्षा देने आए छात्रों ने कुछ देर के लिए स्टेशन परिसर में हंगामा किया. जिस पर पुलिस ने काबू पा लिया. लेकिन कुछ छात्र तोड़फोड़ और आगजनी करने लगे. जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details