पटनाःहाल ही में घोषित आरआरबी एनटीपीसी के रिजल्टको लेकर 24 जनवरी को पटना से शुरू हुआ आंदोलन अब पूरे राज्य में फैल चुका है. गया-पटना रेलखंड पर जहानाबाद रेलवे स्टेशन के समीप बुधवार की सुबह छात्रों ने रेलवे ट्रैक जाम (Protest Against RRB NTPC Result in Jehanabad) कर दिया. आंदोलन के कारण रेलखंड पर कई घंटे तक यातायात बाधित रहा. छात्र आरआरबी एनटीपीसी के परीक्षा पैटर्न और रिजल्ट को गलत बताते हुए लगातार केंद्र सरकार का विरोध कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- छात्रों के आंदोलन को देखते हुए रेल मंत्रालय ने NTPC और लेवल-1 की परीक्षा पर लगाई रोक
वहीं छात्रों के आंदोलन के कारण गया-पटना रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बाधित है. मेमू गाड़ी पैसेंजर ट्रेन को रोककर छात्रों ने सरकार विरोधी नारे लगाए. छात्रों ने बताया कि परीक्षा का फॉर्म 2019 में भरवाया गया था. 2021 में एग्जाम लिया गया. रिजल्ट 14 जनवरी 2022 को जारी किया गया. कुल मिलाकर 3 साल में एक परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया और उसमें भी काफी धांधली की गई है.