जहानाबाद: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के रिजल्ट को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. पटना के बाद अब बिहार के जहानाबाद के अभ्यर्थियों ने रिजल्ट में धांधली का आरोप लगाया है. अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर इंटर सीटी को रोककर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.
नाराज अभ्यर्थियों ने ट्रेन को काफी देर तक रोके रखा. इस दौरान छात्रों ने केंद्र सरकार और रेल मंत्री पीयूष गोयल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. अभ्यर्थियों का कहना है कि रेलवे के परीक्षा में धांधली हुई है. जिनको अधिक अंक प्राप्त हुआ है उनका सेलेक्शन ही नहीं हुआ है, जबकि कम अंक प्राप्त करने वाले लड़कों का सेलेक्शन हो गया है.
भविष्य में बड़ें आंदोलन की धमकी
छात्रों ने सरकार पर धांधली का आरोप लगाते हुए आरआरबी ग्रुप डी का रिजल्ट फिर से निकालने की मांग की है. उनका कहना है कि सरकार काबिल छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. छात्रों ने कहा कि इसपर सरकार अगर जल्द फैसला नहीं लेती है तो आगे और भी उग्र आंदोलन होगा.