जहानाबाद: पटना गया रेल खण्ड पर जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर छात्रों ने रेल परिचालन बाधित किया. (Students Disrupt Train Movement at Jehanabad Railway Station) रेलवे ट्रैक पर बुधवार की सुबह से ही छात्रों द्वारा रेलवे परिचालन बाधित कर प्रदर्शन किया गया. छात्रों द्वारा ग्रुप डी और एनटीपीसी परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए सरकार विरोधी नारे लगाये और गया पटना रेलखंड पर रेल परिचालन बाधित कर दिया.
ये भी पढ़ें-VIDEO: गया रेलवे स्टेशन पर छात्रों का दोबारा तांडव, ट्रेन की 3 बोगियों में लगाई आग
छात्र सुबह से ही प्रदर्शन कर रहे थे. प्रदर्शन को लेकर रेल पुलिस और जिले के वरीय पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर छात्रों को समझाने- बुझाने का प्रयास किया. लेकिन, रेलवे पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी इसमें नाकाम रहे तब पुलिस एक्शन में आ गई. बल प्रयोग कर छात्रों से रेलवे ट्रैक को खाली कराया. गौरतलब है कि गया में छात्रों द्वारा ट्रेन में आगजनी कर ट्रेन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया.
इस घटना के बाद रेलवे पुलिस एवं जिले की पुलिस एक्शन में आते हुए हल्का बल प्रयोग कर छात्रों से रेलवे ट्रैक को खाली कराने में जुट गई. इस दौरान छात्रों ने पुलिस पर पत्थरबाजी भी की. जिसके बाद, पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े और प्रदर्शन कर रहे छात्र को पुलिस ने खदेड़ा दिया. वहीं, स्थिति को देखते हुए रेलवे स्टेशन पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है.