बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'पापा-मम्मी अच्छे से रहना.. कभी भी दोस्तों पर भरोसा मत करना', ये लिखकर छात्र ने दे दी जान - K Nagar Police Station

जहानाबाद में एक छात्र का शव हॉस्टल (Student Body Found From Jehanabad Hostel) के कमरे में पंखे से लटकता मिला है. छात्र ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें लिखा है 'कभी भी दोस्तों पर भरोसा मत करना. मेरे दोस्त ने मेरा विश्वास तोड़ा है इसे मैं सह नहीं सका.'

Student Body Found From Jehanabad Hostel
Student Body Found From Jehanabad Hostel

By

Published : Jul 13, 2022, 12:11 PM IST

Updated : Jul 13, 2022, 2:33 PM IST

जहानाबाद:बिहार के जहानाबाद में एक छात्र ने खुदकुशी (Student Commits Suicide In Jehanabad) कर ली.के नगर थाना (K Nagar Police Station) क्षेत्र के शिक्षा विभाग कार्यालय स्थित जननायक कर्पूरी छात्रावास (Jannayak Karpuri Thakur Hostel Jenanabad) में बुधवार की सुबह कुंदन कुमार का पंखे से लटका हुआ शव मिलते ही पूरे छात्रावास में सनसनी फैल गई. मृतक छात्र कुंदन कुमार काको थाना क्षेत्र के पिंजौरा निवासी बताया जाता है. वह दसवीं का छात्र था, जिसकी उम्र करीब 16 साल बताई जा रही है.

पढ़ें- पटना के दानापुर में नर्सिंग की पढ़ाई कर रही छात्रा ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

जहानाबाद के हॉस्टल से मिला छात्र का शव: छात्रावास अधीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि यह लड़का रात्रि को अपने दोस्तों के साथ कमरे में आया था. अचानक सुबह छात्र का कमरे में पंखे से लटका हुआ शव मिला. छात्रावास अधीक्षक ने बताया कि छात्रों ने मुझे घटना की जानकारी दी थी. मैंने आकर कमरे में देखा कि छात्र पंखे से लटका हुआ है.

"छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पता चला कि रात को कुंदन अपने दोस्त के साथ कमरे में आया था. सुबह उसका शव मिला."-अरुण कुमार, छात्रावास अधीक्षक

फांसी लगाकर की आत्महत्या:घटना की सूचना नगर थाने की पुलिस को दी गई. पुलिस ने छात्र के शव को पंखे से उतारकर कब्जे में ले लिया है. इस घटना की सूचना मृतक के परिजन को दे दी गयी है. घटना की जानकारी मिलते ही छात्र के परिजन आनन फानन में छात्रावास पहुंचे. जैसे ही उनको पता चला कि कुंदन कुमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है तो परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

सुसाइट नोट में छात्र ने लिखी यह बात:कुंदन कुमार ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है इसमें लिखा है कि मम्मी पापा भाई बहन सभी अच्छे से रहना और कभी भी दोस्तों पर भरोसा नहीं करना. दोस्त द्वारा भरोसा तोड़ने के कारण मैं विचलित हो गया, इसी के कारण इस सदमे को सह नहीं सका लेकिन जिस तरह से छात्र ने सुसाइड नोट में कई बातों का जिक्र किया है, इससे कई तर्क निकल रहे हैं. फिलहाल पुलिस अपने स्तर से इस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा इस घटना का कारण क्या है और अचानक इस लड़के ने आत्महत्या जैसा बड़ा कदम क्यों उठाया. सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है. जांच के बाद ही घटना के पीछे का कारण पता चल सकेगा.

Last Updated : Jul 13, 2022, 2:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details