जहानाबादः कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए सरकार ने लॉकडाउन की घोषणा की है. लॉकडाउन को पूरी तरह से सफल बनाने के लिए प्रशासनिक महकमा जुटा हुआ है. लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर भीड़ भाड़ नहीं लगे और बेवजह कोई घरों से बाहर नहीं निकले यह सुनिश्चित कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से सजग दिख रहा है. इसके लिए विभिन्न चौक चौराहों पर चैकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है.
जहानाबादः लॉकडाउन में बेवजह घूमने वालों पर प्रशासन कस रहा नकेल
सीओ संजय कुमार अम्बष्ट ने बताया कि लॉकडाउन को सख्ती से लागू कराया जा रहा है. इस दौरान बेवजह बाहर घूमने वालों से फाइन वसूली जा रही है.
जिला प्रशासन की ओर से सामान खरीदने के लिए लोगों को सुबह 6:00 से 10:00 बजे तक और शाम में 4:00 बजे से 7:00 बजे तक छूट दी गई है. इन समय के अनुसार लोग जरूरी सामानों की खरीदारी कर सकते हैं. इस अलावा लोग बेवजह सड़कों पर ना निकले इसके लिए प्रशासन पूरी तरह सख्ती बरत रहा है.
सख्ती से निपट रहा प्रशासन
सीओ संजय कुमार अम्बष्ट ने बताया कि लॉकडाउन को लेकर सरकार की ओर से जारी निर्देशों का पालन कराने के लिए प्रशासन तत्पर है. लोगों को तय समय पर जरूरी सामान सामान खरीद कर अपने-अपने घरों में बंद हो जाना है. अकारण सड़कों पर घूमने वालों से साथ प्रशासन सख्ती से निपट रही है. साथ ही फाइन भी किया जा रहा है.