जहानाबाद: कोरोना काल में पहली बार शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा अपने विधानसभा क्षेत्र घोसी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने क्षेत्रभर में घूम-घूमकर लोगों की समस्याओं को सुना. उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी की.
कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ बैठक के बाद सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता के दौरान शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा ने बताया कि स्कूल खोलने के लिए सर्वे कराया गया है. इसकी रिपोर्ट आ गई है. स्कूल प्रबंधन, प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से सहमित बनने के बाद ही स्कूलों को खोलने का आदेश दिया जाएगा.
कृष्ण नंदन वर्मा (शिक्षा मंत्री बिहार सरकार) शिक्षा मंत्री ने किया सरकार का बखान
प्रेस वार्ता के दौरान कृष्ण नंदन वर्मा ने सरकार के कार्यों का भी बखान किया. साथ ही उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के बाद आज पहली बार अपने क्षेत्र में आया हूं. लोगों की समस्या सुना और अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी की है. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है. तय समय के अनुसार ही बिहार में विधानसभा चुनाव होंगे.
'फिर बनेगी एनडीए की सरकार'
वहीं, मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री की ओर से किए गए कार्यों को लेकर सभी एनडीए के सभी लोग जनता के बीच में जाएंगे. उन्होंने दावा किया है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनेगी.