जहानाबादः रालोसपा से हटने के बाद पूर्व सांसद अरुण कुमार ने अपनी नई पार्टी सबलोक पार्टी बनाई है. जिसे लेकर 'बदलो बिहार बनाओ बेहतर बिहार' रैली का आयोजन किया गया. इसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा, पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि, नरेन्द्र सिंह सहित कई नेता पहुंचे. जहां यशवंत सिन्हा ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा.
'नीतीश कुमार कुर्सी से हटना नहीं चाहते'
यशवंत सिन्हा ने कहा कि बिहार विधान सभा चुनाव को समय पर करवाने के लिए ये सरकार कोरोना और बाढ़ के खतरे को भी नहीं देख रही है और चुनाव करवाना चाहती है. नीतीश कुमार कुर्सी से हटना नहीं चाहते हैं. इसलिए तय समय सीमा पर चुनाव हो रहा है. क्योंकि अगर कोरोना ओर बाढ़ से चुनाव तय समय पर नहीं होता है तो नीतीश कुमार को कुर्सी छोड़नी पड़ेगी, यह सविधान में भी है.