बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबादः राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का हुआ समापन, भागलपुर की टीम रही विजेता - bihar news

गांधी मैदान में आयोजित दो दिवसीय खो-खो प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हो गया. जिसमें अंडर 14 और 17 प्रतियोगिता में भागलपुर की टीम विजेता रही.

भागलपुर की टीम रही विजेता

By

Published : Nov 8, 2019, 7:59 PM IST

जहानाबादः जिले में दो दिवसीय राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का शुक्रवार को गांधी मैदान में फाइनल मैच के बाद समापन हो गया. इस प्रतियोगिता में अंडर 14 और 17 दोनों विंग में भागलपुर की टीमें विजेता रही.

खो-खो प्रतियोगिता का समापन
जिले के गांधी मैदान में आयोजित दो दिवसीय खो-खो प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हो गया. जिसमें अंडर 14 और 17 प्रतियोगिता में भागलपुर की टीम विजेता रही. शुक्रवार को डीएम के समक्ष फाइनल मैच खेला गया. रोमांचक मैच में भागलपुर ने गया को पराजित किया. वहीं अंडर 17 में भी भागलपुर ने पटना को हराया. इस प्रतियोगिता के बाद खिलाड़ियों का चयन भी किया गया. बिहार टीम के लिए इन्हीं टीमों के खिलाड़ियों में से जो बेहतर प्रदर्शन किया है उन खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा.

दो दिवसीय राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का शुक्रवार को हुआ समापन

25 जिलों की टीमों ने लिया था भाग
वहीं विजेता टीम को जिला अधिकारी नवीन कुमार ने सम्मानित किया और प्रशस्ति पत्र और सील्ड इनाम में दिया. जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शंभू नाथ झा ने कहा कि जिला प्रसाशन ने इस प्रतियोगिता में काफी तैयारी की थी और इस प्रतियोगिता में कुल 25 जिलों की टीमों ने हिस्सा लिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details