बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किसानों के लिए 14 से 27 फरवरी तक विशेष कार्यक्रम का आयोजन, सरकारी योजनाओं की दी जाएगी जानकारी - किसान सम्मान निधि योजना का लाभ

किसानों के लिए सरकार की तरफ से चलने वाली योजनाओं को लेकर जिले में 14 से 27 फरवरी तक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसके लिए प्रसाशन जोर शोर से तैयारियों में जुटा हुआ है.

किसानों के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन
किसानों के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन

By

Published : Feb 14, 2020, 1:16 PM IST

जहानाबाद: किसानों को लेकर सरकार के तरफ से चलने वाली कई योजनाओं को लेकर जिले में 14 फरवरी से 27 फरवरी तक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसमें किसानों को सरकार की तरफ से चलने वाली योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी. बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक जहानाबाद जिले में 41600 किसानों को लाभ पहुंचाया गया है.

किसानों को दी जाएगी सरकारी योजनाओं की जानकारी
डीएम नवीन कुमार ने शुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन कर किसानों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी. साथ ही सरकार की तरफ से चलने वाले योजनाओं से जुड़े कार्यक्रम को लेकर भी जानकारी दी. डीएम ने कहा कि आगामी 14 फरवरी से 27 फरवरी तक किसान को लेकर चलने वाली योजनाओं को बारे में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसमें प्रधानमंत्री किसान निधि योजना की सफलता की बात बताई जाएगी. साथ ही सरकार किसानों के हित को देखते हुए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसानों को 15 दिन विशेष अभियान चलाकर प्रधानमंत्री योजना के अंतर्गत जानकारी दी जाएगी. इस कार्यक्रम में किसानों से अपील की गई है कि इस सम्मेलन में काफी संख्या में किसान शामिल हो.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'किसानों को दिया जाएगा किसान सम्मान निधि योजना का लाभ'
नवीन कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक जहानाबाद जिले में 41600 किसानों को लाभ पहुंचाया गया है. साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 30583 किसानों को लाभ दिया गया है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत जिले के लघु सीमांत और किसानों को हर चार महीने पर 2000 और हर साल 6000 प्रदान किया जा रहा है. डीएम ने सभी अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ सभी किसानों को देने हेतु आवश्यक कागजात को प्रस्तुत करने में सहयोग प्रदान करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details