जहानाबाद:समाहरणालय के सभाकक्ष में आरक्षी अधीक्षक मीनू कुमारी ने जिले के सभी थाना प्रभारियों के साथ क्राइम मीटिंग की. इस मीटिंग में बीते 1 महीने में किए गए पुलिस कार्यों की समीक्षा की गई. साथ ही विधानसभा चुनाव को लेकर थाना प्रभारियों की ओर से अब तक क्या-क्या तैयारी की गई है इसको लेकर भी बातचीत हुई.
जहानाबाद: SP ने सभी थाना प्रभारियों के साथ की मीटिंग, चुनाव की तैयारियों पर चर्चा
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर पुलिस-प्रशासन की ओर से तैयारियां शुरू हो गई हैं. इस बीच कोरोना संक्रमण के दौरान पर्व-त्योहार मनाए जाने को भी लेकर गाइडलाइन जारी की गई है.
मौके पर आरक्षी अधीक्षक ने विधानसभा चुनाव को लेकर सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्तियों पर नजर बनाए रखने के अलावा लंबित वारंट प्राथमिकी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी करने का भी निर्देश दिया. जिले में लगातार चेकिंग अभियान चलाने, शराब माफियाओं पर कड़ी निगरानी रखने और चुनाव में गड़बड़ी करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का भी निर्देश दिया गया.
भयमुक्त वातावरण में चुनाव पुलिस की पहली प्राथमिकता
बैठक के दौरान आरक्षी अधीक्षक मीनू कुमारी ने कहा कि जिले में शांतिपूर्ण और भय मुक्त वातावरण में चुनाव कराया जाएगा. दशहरा पर्व को देखते हुए उन्होंने गाइडलाइन के अनुसार ही पर्व को मनाने की अनुमति दी. उन्होंने साफ कहा कि जो सरकार की गाइडलाइन का उल्लंघन करेंगे उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है, इसका हर संभव पालन कराया जाए.