जहानाबाद: कोरोना से बचाव को लेकर सरकार के साथ-साथ सरकारी संस्थाएं भी मदद को लगातार आगे आ रही हैं. इसी के तहत दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक जहानाबाद ने जिले की रेडक्रॉस सोसायटी को 150 पैकेट खाद्यान्न उपलब्ध कराया.
बैंक कर रहा गरीबों की मदद
जहानाबाद: कोरोना से बचाव को लेकर सरकार के साथ-साथ सरकारी संस्थाएं भी मदद को लगातार आगे आ रही हैं. इसी के तहत दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक जहानाबाद ने जिले की रेडक्रॉस सोसायटी को 150 पैकेट खाद्यान्न उपलब्ध कराया.
बैंक कर रहा गरीबों की मदद
इस दौरान गरीबों में मास्क वितरण के लिए 10,000 का चेक भी इस सोसाइटी को दिया गया. जैसे-जैसे लॉकडाउन की अवधि बढ़ रही है वैसे-वैसे गरीब और असहाय लोगों की मुश्किलें भी बढ़ रही है. इसी को देखते हुए अब सरकारी संस्था भी उनकी सहायता के लिए सामग्री उपलब्ध करा रही है.
बिना मास्क के बाहर न निकलें
जिले में कोरोना वायरस संक्रमण मरीज की संख्या लगातार बढ़ रही है. इससे लोगों में डर का माहौल है. वहीं, सरकार द्वारा गाइडलाइन भी दिया गया है कि कोई भी व्यक्ति बिना मास्क लगाए बाहर न निकले. इसीलिए कई गरीबों लोग जिन्हें मास्क उपलब्ध नहीं हुआ है उन्हें बैंक ने मास्क भी उपलब्ध करवाया है.