बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद: RTPS काउंटर पर सोशल डिस्टेंसिंग का लग रहा बट्टा, कोरोना को न्योता देते दिखे लोग - कोरोना वायरस के प्रति जागरुकता

जहानाबाद में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. बावजूद लोग सजग और सतर्क नहीं नजर आ रहे हैं.

आरटीपीएस काउंटर पर भीड़
आरटीपीएस काउंटर पर भीड़

By

Published : Sep 1, 2020, 2:19 PM IST

जहानाबाद:राष्ट्रीय स्तर से लेकर प्रदेश तक कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकार की ओर से तरह-तरह के जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. लोगों को मास्क पहनने और लेकर सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की नसीहत दी जा रही है. जहानाबाद जिला मुख्यालय के सदर प्रखंड कार्यालय प्रांगण में सरेआम सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है.

दरअसल, प्रखंड कार्यालय में बनाए गए आरटीपीएस काउंटर पर दर्जनों लोग बिना मास्क पहने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आए. यहां पर प्रशासन और पुलिस की सख्ती भी नहीं दिख रही. दर्जनों की संख्या में युवक-युवतियां जाति आवासीय और आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए पहुंचे.

आरटीपीएस काउंटर पर भीड़

क्या बोले स्थानीय और अधिकारी
इस बाबत पूछे जाने पर जाति आवासीय प्रमाण पत्र बनवाने आए स्थानीय युवक ने बताया कि काउंटर पर कर्मचारियों की संख्या कम है. इस वजह से भीड़ बढ़ रही है. लोग बिना मास्क के कतार में खड़े हैं. सोशल डिस्टेंस भी मेंटेन नहीं हो रहा है. वहीं, आरटीपीएस काउंटर पर बैठे कर्मचारी का कहना है कि फिलहाल कॉलेज में जातीय आवासीय और आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता है. इस कारण ज्यादा भीड़ दिख रही है. अंचलाधिकारी के व्यवस्था सुनिश्चित करनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details