जहानाबादःबिहार में शराबबंदी के बाद भी शराब की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन पुलिस शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार करते रहती है. ताजा मामला बिहार के जहानाबाद का है, जहां एक शराब दो तस्कर को भारी मात्रा में शराब के साथ गिरफ्तार किया है. जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है. इस कार्रवाई में पुलिस ने मुखिया की रिश्तेदार सहित एक ऑटो चालक को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. शराब के धंधे में संलिप्त मुखिया के देवर समेत टेंपो ड्राइवर को शराब के साथ किया गिरफ्तार पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ेंःJamui Liquor Party: पंचायत सरकार भवन में छलका जाम, आवास योजना के प्रशिक्षक गिरफ्तार
84 बोतल अंग्रेजी शराब बरामदः बिहार में शराबबंदी कानून लागू 7 वर्ष बीत गए. बिहार सरकार के द्वारा शराब तस्करी एवं शराबियों को रोकने के लिए कई तरह के नियम कानून लागू किए गए, लेकिन शराब कारोबारी अपने काम से बाज नहीं आ रहे हैं. जहानाबाद में पुलिस ने यह कार्रवाई टेहटा ओपी क्षेत्र में की, जहां शराब के धंधे में संलिप्त पश्चिमी सरेन के मुखिया के देवर राहुल कुमार व ऑटो ड्राइवर गौतम को 84 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है.
होली में यह शराब को खपाने की तैयारीः मिली जानकारी के अनुसार टेहटा ओपी थाना अध्यक्ष धीरज कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि एक ऑटो से अंग्रेजी शराब बेचने के लिए लाई जा रही है. उसी गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए टेहटा थाना की पुलिस ने पश्चिमी सरेन के मुखिया के देवर समेत ऑटो ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में टेहटा ओपी थाना अध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि होली पर्व में यह शराब को खपाने की तैयारी थी. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.