जहानाबाद: काको थाना क्षेत्र के भेलावर ओपी के अंतर्गत बढ़ौना गांव में पोखर में डूबने से 6 वर्षीय बालक की मौत हो गई. बच्चे का नाम बृजेंद्र कुमार बताया जाता है. मिली जानकारी के अनुसार बच्चा खेलते हुए पोखर के किनारे चला गया और वहां स्नान करने लगा. इस दौरान वह डूब गया.
जहानाबाद: तालाब में डूबने से 6 वर्षीय बच्चे की मौत, परिवार में कोहराम - जहानाबाद में डूबने से मौत
जहानाबाद में तालाब में डूबने से 6 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया. बच्चा घर के बाहर खेल रहा था. तभी हादसे का शिकार हो गया.
बच्चे की मौत
पोखर से शव बरामद
उसके परिवार वालों ने काफी खोजबीन की. लेकिन बच्चे के नहीं मिलने के बाद पोखर के किनारे तलाश की गई, तो बच्चे का शव पोखर से बरामद किया गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने शव को बाहर निकाला.
गांव में पसरा मातम
इसकी सूचना भेलावर ओपी के पुलिस को दी गई. मौके पर पुलिस ने पहुंच कर शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल भेज दिया है. इस घटना के बाद उस गांव में मातम छा गया. वहीं परिवार में भी कोहराम मच गया.