जहानाबाद:बिहार के जहानाबादमें दो पक्षों में (Dispute between two parties in Jehanabad) जमकर लाठियां चलीं हैं. नाली बनाने को लेकर विवाद में मारपीट होने लगी. जिसमें छह लोग घायल हो गये. किसी का सिर तो किसी का हाथ टूट गया. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टर द्वारा इलाज किया जा रहा है. घटना जिले के ओकरी ओपी के महमदपुर अबदाल गांव की है. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें : Jehanabad Crime: दलान में सो रहे वृद्ध की गोली मारकर हुई थी हत्या, दामाद निकला हत्यारा
नाली बनाने को लेकर विवाद:घटना के संबंध में बताया जाता है कि दो पक्षों में कुछ महीने से नाली बनाने को लेकर विवाद चल रहा था. गुरुवार को करीब सुबह 10 बजे सूरज देवी के पक्ष वाले नाली के बगल में दीवार बनाने लगे. तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने दीवार बनाने से रोक दिया. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई. कहासुनी होते-होते दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चलने लगे. जिसमें एक पक्ष के आधा दर्जन लोग घायल हो गए.
"जब मैंने मारपीट की घटना की सूचना ओकरी ओपी के अध्यक्ष को दी तो उन्होंने इस बात की गंभीरता से नहीं लिया. जिसके कारण इतनी बड़ी घटना घट गई. पुलिस घटना को रोकने की कोई पहल नहीं की. मारपीट में छह लोग घायल हैं. सभी का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है."- सूरज देवी, घायल
अधिकारियों की उदासीनता के कारण नहीं बना नाली:घायल व्यक्ति के परिजन ने बताया कि कई महीनों से नाली बनाने को लेकर विवाद चल रहा था. इसको लेकर अंचलाधिकारी से लेकर वरीय पदाधिकारी तक गुहार लगा चुके हैं. लेकिन पदाधिकारियों की उदासीनता के कारण नाली विवाद की समस्या का निपटारा नहीं हो सका. जिसके कारण मारपीट की घटना घट गई.
मोदनगंज प्रखंड में जनता दरबार में नहीं हो रहा निपटारा:परिजनों ने बताया कि हर शनिवार को थाना परिसर में अंचलाधिकारी एवं थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में जनता दरबार का आयोजन किया जाता है. जिसमें जमीन संबंधी विवाद का निष्पादन किया जाता है, लेकिन मोदनगंज प्रखंड के अंचलाधिकारी द्वारा सही ढंग से जनता दरबार में जमीन संबंधी विवाद का निपटारा नहीं किए जाने के कारण मारपीट की घटना लगातार घट रही है.