जहानाबाद : जिले के काको बाजार में लॉकडाउन का असर रामनवमी पर्व पर देखा गया. जबकि कई सालों से शहर में रामनवमी पर शोभा यात्रा निकाली जाती थी. बहुत सारे स्थानीय लोग घोड़े-हाथी के साथ रामनवमी का जुलूस निकालते थे. लेकिन लॉकडाउन होने के कारण बाजार में सन्नाटा पसरा रहा.
जहानाबाद में कोरोना का असर : शहर में रामनवमी पर पसरा सन्नाटा
स्थानीय लोगों ने कहा कि रामनवमी हम सभी अपने-अपने घरों में मना रहे हैं. वहीं, इस दौरान लोगों ने ईश्वर से भारत को करोना जैसे महामारी से बचाने की प्रार्थना की.
नहीं निकाल रहे हैं जुलूस
लोग अपने मकानों पर पताखा लगाकर लोग रामनवमी का पर्व मना रहे हैं. लोगों ने बताया कि कई वर्षों के बाद हम लोग रामनवमी का जुलूस नहीं निकाल रहे हैं. इसका मलाल हम लोगों के दिल में खटक रहा है. लेकिन देश जिस संकट से गुजर रहा है. इसलिए देश के साथ और प्रधानमंत्री के आदेश का पालन कर रहे है.
स्थानीय लोगों ने कहा कि रामनवमी हम सभी अपने-अपने घरों में मना रहे हैं. वहीं, इस दौरान लोगों ने ईश्वर से भारत को करोना जैसे महामारी से बचाने की प्रार्थना की.