बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद में साइबेरियन पक्षियों का शुरू हुआ आना, सरकारी कार्यालयों में भी गूंज रही आवाज

जहानाबाद जिले में प्रत्येक वर्ष साइबेरियन पक्षियों का आगमन होता है, जिससे सरकारी कर्यालय उनकी आवाजों से गूंज उठता है. वहीं इस वर्ष भी एक शुभ संकेत के साथ साइबेरियन पक्षी का आगमन हो चुका है.

siberian birds visit
साइबेरियन पक्षी का हुआ आगमन

By

Published : Jul 24, 2020, 11:59 AM IST

जहानाबाद:पक्षी नदिया पवन के झोंके कोई सरहद इन्हें न रोके… जी हां यह गाना काफी प्रसिद्ध है. जिले में कुछ ऐसा ही देखने को मिल भी रहा है. जिले में साइबेरिया से आने वाले साइबेरियन पक्षी इन दिनों शहर और गांव के इलाकों में दिखाई देने लगे हैं. हर साल इन पक्षियों का आगमन जुलाई महीने में ही देखने को मिलता है.
साइबेरियन पक्षियों का हुआ आगमन
जिले में साइबेरियन पक्षियों का आगमन प्रत्येक साल होता है. 1960 से लेकर 1990 के बीच वृक्षों की कटाई और अंधाधुंध शिकार के कारण इन पक्षियों का आगमन थम गया था. वहीं पिछले साल 25 से 30 सालों से पुनः इन पक्षियों का आगमन प्रारंभ हो गया है. जिले में पिछले चार-पांच सालों में कहीं ज्यादा इस वर्ष साइबेरियन पक्षी दिखाई दिए. इस साल भी इनका आगमन मानसून के लिए शुभ संकेत माना जा रहा है.

साइबेरियन पक्षी का हुआ आगमन
पक्षियों के आवाज से गूंजा सरकारी कार्यालयसाइबेरियन पक्षी शहर के कार्यालय में स्थित पेड़ों पर दिखाई पड़ते हैं. यह पक्षी लगभग बरसात के मौसम तक रहते हैं. इसके बाद फिर वापस चले जाते हैं. यह अपना डेरा सरकारी परिसरों में पेड़ों पर ही डालते हैं और इनकी आवाज से सरकारी कार्यालय का प्रांगण गूंज उठता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details