बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शनिवार को श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंचेगी जहानाबाद, SP ने किया स्टेशन का निरीक्षण - Jehanabad station

शनिवार को 35 श्रमिक ट्रेन जहानाबाद पहुंचेगी. इसे लेकर अधिकारियों ने स्टेशन परिसर का जायजा लिया.

jehanabad
jehanabad

By

Published : May 15, 2020, 11:52 PM IST

जहानाबाद: शनिवार को श्रमिक स्पेशल ट्रेन प्रवासी मजदूरों को लेकर जहानाबाद स्टेशन पहुंचेगी. इसे लेकर एसपी, एसडीओ सहित प्रशासन के वरीय अधिकारियों ने स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए.

मुजफ्फरपुर तक जाएगी ट्रेन
बता दें कि शनिवार को उत्तरप्रदेश के करनासा से श्रमिक स्पेशल ट्रेन करीब चार बजे जहानाबाद पहुंचेगी. यह ट्रेन जहानाबाद-पटना से होते हुए मुजफ्फरपुर तक जाएगी. इस ट्रेन से जहानाबाद जिले और इसके आसपास के जिले के मजदूर पहुंचेगे. इसको लेकर प्रशासन की तरफ तैयारी की जा रही है.

सभी की होगी जांच
स्टेशन पक मेडिकल की टीम के अलावा सभी तरह से चाक चौबंद व्यवस्थाएं की जाएगी. यहां पहुंचने वाले मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए उतरा जाएगा. फिर सभी को मेडिकल जांच के बाद क्वॉरेंटाइन सेंटरों भेजा जाएगा. हालांकि यहां कितने मजदूर पहुचेंगे इसका डाटा अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details